टीवी मसाला

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन की जाल में फंसा ये मजबूत कंटेस्टेंट होगा घर से आउट!! सलमान खान दिखाएंगे बाहर का रास्ता

Bigg Boss 19 Update: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस 19 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस शो से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि घर के कई सदस्य नॉमिनेट हो गए है। आइए जानते हैं कौन सा कंटेस्टेंट इस वीकेंड घर से बेघर हो सकता है।
who will evict bb 19

Pic Credit- Baseer Ali/Ashnoor kaur/Pranit More (instagram)

Bigg Boss 19 Update: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हर रोज कुछ नया हो रहा है। हाल ही में इस घर से नगमा और नतालिया बाहर गई हैं। लोग ऐसा कह रहे हैं कि नगमा के आउट होने से अब आवेज अपना गेम अच्छे से खेल पाएंगे। बता दें कि इस हफ्तेभी घर में नॉमिनेशन का टास्क हुआ, जिसके बाद कई लोग नॉमिनेट हो गए। इस लिस्ट में बसीर अली, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, नेहल चुडास्मा और प्रणित मोरे के नाम शामिल है। अब ट्विटर पर लोग ये चर्चा कर रहे हैं कि इस हफ्ते में इनमें से कौन घर जाएगा।

कौन होगा बिग बॉस 19 से आउट

BBTak की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते 5 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए है। इसमें बसीर अली, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, नेहल चुडास्मा और प्रणित मोरे के नाम शामिल है। लोगों का ये मानना है कि प्रणीत मोरे घर से आउट हो सकते हैं। वहीं कुछ लोग अशनूर कौर का नाम भी ले रहे हैं। हालांकि उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है इसलिए जनता उन्हें बचा लेगी। बसीर अली का गेम प्ले मजबूत है और अभिषेक बजाज भी अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में तमाम लोग प्रणीत मोरे का नाम ही ले रहे हैं। अब वीकेंड का वार पर पता चलेगा कि किसे सलमान खान बाहर का रास्ता दिखाते हैं।

अमाल मलिक की कप्तानी पर उठे सवाल

बिग बॉस 19 में अमाल मलिक अभी कैप्टन हैं। हालांकि बाकी कंटेस्टेंट्स का ये मानना है कि अमाल अच्छे से अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभा रहे हैं। हालिया एपिसोड में अमाल ने खाना बनाने को लेकर काफी विवाद किया। अमाल मलिक, नेहल को लंच बनाने का ऑर्डर देते हैं। नेहल ये काम करने से मना कर देगी क्यूंकी लंच बनाने के समय वो जिम करती हैं। अमाल नीलम को डिनर की जिम्मेदारी देते हैं। नेहल के लाख मना करने के बावजूद भी अमाल उन्हे लंच बनाने के लिए कहते हैं कि उन्हे कुछ दिन एडजस्ट करना ही होगा। नेहल , नीलम और अमाल के बीच इस चीज को लेकर जमकर बहसबाजी हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited