टीवी मसाला

Bigg Boss 19: सलमान खान के साथ होस्टिंग करते दिखेंगे अनिल कपूर, फराह खान और करण जौहर, टीवी से पहले ओटीटी पर दस्तक देगा शो

Bigg Boss 19: अगर आप कलर्स चैनल का शो बिग बॉस 19 देखने के लिए एक्साइटेड हैं तो बता दें कि इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार फराह खान, अनिल कपूर और करण जौहर जैसे नामी स्टार्स सलमान खान के साथ इसे होस्ट करते दिखाई देंगे।

FollowGoogleNewsIcon

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस सालों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहा है और टीवी की दुनिया का वन ऑफ द मोस्ट वॉच्ड शो बना हुआ है। जल्द ही भाईजान इस शो का 19वां सीजन लेकर दर्शकों के सामने आएंगे, जिसके लिए दर्शकों के बीच में अभी से एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। अगर बिग बॉस 19 से सामने आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस दफा अच्छी व्यूअरशिप के लिए शो में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं। इन बदलावों में ओटीटी फर्स्ट अप्रोच और मल्टीपल होस्ट अहम हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इन बदलावों का क्या मतलब है तो परेशान मत होइए, आइए आपको तसल्ली से बताते हैं कि बिग बॉस 19 में आपको क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे...

फोटो सोर्स: कलर्स चैनल

सलमान खान ही नहीं बल्कि फराह, अनिल और करण भी करेंगे शो की होस्टिंग

मीडिया में वायरल हो रही खबरों की मानें तो बिग बॉस 19 को होस्ट करने वाले सलमान खान अकेले स्टार नहीं होंगे। मेकर्स उनके साथ-साथ इंडस्ट्री के कुछ दूसरे कलाकारों को भी साइन करने की सोच रहे हैं, जो बिग बॉस 19 को होस्ट करते दिखेंगे। बिग बॉस 19 अगस्त 2025 के आखिर से शुरू होगा और अगले 5 महीनों तक चलेगा। शो को पहले तीन महीनों तक सलमान खान होस्ट करेंगे। इसके बाद जब उनका कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो जाएगा तो मेकर्स करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर की एंट्री कराएंगे, जो होस्ट की गद्दी संभालेंगे।

फराह खान और करण जौहर पहले भी बिग बॉस में होस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं। इन दोनों ने भाईजान की एब्सेंस में व्यूअर्स का जमकर मनोरंजन किया है। 2025 के बिग बॉस में मेकर्स ने दर्शकों को बांधे रखने के लिए खास प्लान बनाया है, जिसके मुताबिक इस दफा मल्टीपल होस्ट्स दिखाई देंगे, जो शो में नई एनर्जी फूंकेंगे। शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया है, 'बिग बॉस के मेकर्स इस सीजन को डिजिटल फर्स्ट प्रॉपर्टी बना रहे हैं, जो टीवी और ओटीटी दोनों पर दिखाया जाएगा। मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि वो नए एपिसोड को ओटीटी पर पहले रिलीज करेंगे और आधे घंटे बाद उसे टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।'

End Of Feed