टीवी मसाला

Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी और शेहबाज़ बडेशा को कंटेस्टेंट बनाने के लिए हुआ चुनाव, शहनाज गिल ने भी दिया वोट

Bigg Boss 19 Election: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए पोस्ट शेयर किया। इस बार घर के अंदर कौन सा स्टार जाएगा ये फैसला जनता के हाथ में दिया है। पहला चुनाव शहनाज गिल के भी शेहबाज़ बडेशा और यूट्यूबर मृदुल तिवारी के बीच हुआ।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Election: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 19वें सीजन के साथ लौटने वाला है। जैसे जैसे शो की प्रीमियर डेट पास आ रही है लोगों की धड़कने भी तेज हो गई हैं। इस बार मेकर्स नए थीम और ट्विस्ट-टर्न्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। अब तक मेकर्स कई सेलेब्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को शो के लिए अप्रोच कर चुके हैं। इस बीच लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने दांव फेंका जिसे देख हर कोई शॉक रह गया। शो शुरू होने से पहले मेकर्स ने दो स्टार्स के बीच चुनाव कराया।

Image Source: Jio Hotstar / Shehnaaz Gill Instagram

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसमें यूट्यूबर मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) और शहनाज गिल के भाई शेहबाज़ बडेशा (Shehbaz Badesha) के बीच चुनाव होगा। इस सीजन मेकर्स चाहते हैं कि जनता अपने कंटेस्टेंट का चुनाव खुद चुने जिसे वो घर में देखना पसंद करेंगे। ऐसे में शेहबाज़ बडेशा और मृदुल के बीच चुनाव हुआ है देखना दिलचस्प होगा किसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे। इस बीच 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रह चुकीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने भी को वोट डाला। सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है की शेहबाज़ बडेशा को मृदुल से ज्यादा वोट मिल रहे हैं।

'बिग बॉस 19' की थीम इस बार राजनीति है जिसमें कंटेस्टेंट को दो भाग में बांटा जाएगा विपक्ष और पक्ष में। घर में असेंबली हॉल और मीटिंग रूम होंगे। हर हफ्ते दोनों ही गुट अपना नेता चुनेगा। शो 24 अगस्त को प्रीमियर होगा जिसमें कुछ ही दिन बचे हैं। अब तक शो के लिए पूरव झा, खुशी दुबे, गुरुचरण सिंह, अशनुर कौर, अरबाज पटेल जैसे कई कलाकारों के नाम सामने आ चुके हैं।

End Of Feed