YRKKH Spoiler: अभिरा की जान को खतरे में डालेगी मायरा की बेवकूफी, गीतांजली को फटकारेगा अरमान

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 15 August, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने बीते डेढ़ दशक से छोटे पर्दे पर धाक जमाई हुई है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं जिसने दर्शकों को सीरियल से बखूबी बांधा हुआ है। बीते दिन भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में दिखाया गया कि अभिरा और गीतांजली के बीच डांस कॉम्पिटीशन होता है, जिसमें अभिरा जीतती है। लेकिन गीतांजली मायरा के दिमाग में सगी मां के खिलाफ जहर भरना शुरू कर देती है। लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
यह भी पढ़ें: YRKKH Spoiler 14 August: मायरा को अभिरा के खिलाफ भड़काएगी गीतांजली, मैनिपुलेट कर माँ-बेटी को करेगी दूर
मायरा के दिमाग से खेलेगी गीतांजली
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में दिखाया जाएगा कि मायरा और अभिरा डांस कॉम्पिटीशन के लिए तैयार होंगी। तभी गीतांजली मायरा से बात करने के लिए अभिरा को फोन करेगी। वो कहेगी कि आप तो मेरे साथ डांस करने वाले थे, आप तो खुद सजकर बैठे हो। गीतांजली को उदास देख मायरा उसकी बात मानने के लिए तैयार हो जाएगी। ऐसे में गीतांजली मायरा को सिखाएगी कि अभिरा को वो कमरे में बंद कर दे। मायरा उसके कहे मुताबिक चलेगी।
बेटी के पास पहुंचने के चक्कर में पहली मंजिल से गिरेगी अभिरा
शो में दिखाया जाएगा कि जैसे ही अभिरा बाहर निकलने की कोशिश करेगी, दरवाजा नहीं खुलेगा। अभिरा बार-बार मायरा को आवाज देगी। मायरा वहां होते हुए भी अपनी मां की मदद नहीं करेगी। ऐसे में अभिरा साड़ी के जरिए खिड़की से कूदने की कोशिश करेगी। लेकिन मायरा के पैर में साड़ी फंस जाएगी, जिससे अभिरा का बैलेंस बिगड़ जाएगा और वो नीचे गिर जाएगी। अभिरा सिर में चोट लगने की वजह से बेहोश हो जाएगी और मायरा उसे देखकर परेशान होगी।
गीतांजली को फटकारेगा अरमान
अरमान भी वहां पहुंच जाएगा और वो अभिरा को लेकर अस्पताल पहुंचेगा। तभी गीतांजली का फोन मायरा के पास आएगा। वो अरमान से कहेगी कि डांस कॉम्पिटीशन शुरू होने वाला है, मायरा अभी तक यहां पहुंची नहीं है। अरमान उसे फटकारेगा कि अभिरा यहां अस्पताल में है और तुम्हें डांस कॉम्पिटीशन की पड़ी है। वहीं दूसरी ओर दादू भी गीतू को कहेंगे कि तू खुद को उसकी मां कहती है और उसे झूठ बोलना सिखा रही है।
अरमान को सच बताएगी मायरा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि मायरा अपने किये के लिए पछताएगी। वहीं जब अरमान उससे पूछेगा कि वो इतना डरी हुई क्यों है तो मायरा उसे सच बता देगी। मायरा कहेगी कि मैंने गीतू को निराश न करने के लिए क्यूट आंटी को रूम में बंद कर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited