टीवी मसाला

Bigg Boss 19: शहबाज ने कुबूल किया राशन छुपाने का गुनाह, अमाल मलिक का नहीं लिया नाम, घर में मची कलह

Shehbaz Badesha accept the Prank done by Him: बिग बॉस 19 का हंगामा दिन-रात बढ़ता ही जा रहा है। यह ड्रामा फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। बात करें आज के एपिसोड की तो सारा दिन हंगामा करने के बाद, शहवाज ने अपनी गलती मान ली और सबसे माफी मांगी।
Shehbaz Badesha accept the Prank done by Him

Shehbaz Badesha accept the Prank done by Him

Shehbaz Badesha accept the Prank done by Him: बिग बॉस सीजन 19 ( Bigg Boss 19) इन दिनों अपने चटपटे कंटेन्ट की वजह से छाया हुआ है। यह शो दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। शो के सभी कंटेस्टेंट घर के अंदर अपना दम दिखा रहे हैं। आज के लाइव फ़ीड की बात करें तो, सुबह से ही राशन को लेकर हंगामा हो रहा है। शहवाज और अमाल मलिक ने मिलकर जो सामान छुपाया, उसे ढूँढने में पूरा घर लगा हुआ है। अब शहवाज ने बता दिया है कि उन्होंने ही घर का सामान छिपाया था। जिसके बाद सारा घर उनके पीछे पड़ गया है।

शहबाज़ बदेशा( Shehbaz Badesha) ने बता दिया कि उन्होंने ही सारा सामान छिपाया था। जिसके बाद गौरव खन्ना( Gaurav Khanna) और निलिम गिरी ( Neelam Giri) बेड के नीचे से सामान निकालते हैं। इस मामले में पूरे घर में हंगामा खड़ा हो जाता है। बसीर अली और अभिषेक बजाज गुस्से में आते हुए कहते हैं कि शहबाज़ को सजा देनी होगी। शहबाज़ सबसे पहले माफी माँगता है, फिर कहता है कि मुझे सजा दे दो मंजूर है। तभी सभी लोग कप्तान अमाल मलिक से कहते हैं कि इसे सजा दो। हालांकि कुनिका शेबाज़ के सपोर्ट में आते हुए कहती है कि वह माफी मांग लेगा और आज के बाद ऐसा नहीं करेगा।

शहवाज ने नहीं लिया अमाल मलिक का नाम

दूसरी तरफ घरवालों को शक होता है कि शहवाज ने यह सब अकेले नहीं किया होगा। बसीर अली कहता है कि तुम अपने पार्टनर का नाम बताओ, जो तुम्हारे साथ था। लेकिन, शहवाज एक बार भी अमाल का नाम नहीं लेता है। वह बार-बार यही कहता है कि ये सब मैंने अकेले किया है। आज घर के अंदर यही ड्रामा चलता रहा। जिस वजह से घरवालों को ढंग से खाना भी नहीं मिल पाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited