टीवी मसाला

Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद की गेम पर डंडा पड़ते ही इस कंटेस्टेंट को मिली कैप्टेंसी, खुद घरवालों ने दिलाई हुकूमत

Bigg Boss 19 This Contestant Become Captain After Kunickaa Sadanand: टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस 19' को लेकर बीते दिन खबर आई कि कुनिका सदानंद की कैप्टेंसी पर बिग बॉस ने कैंची चला दी। वहीं उनके बाद अब घर के दूसरे कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी मिल चुकी है, जिसकी पावर भी घरवालों की बदौलत डबल हो गई है।
bigg boss 19 new captain

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Bigg Boss 19 This Contestant Become Captain After Kunickaa Sadanand: टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस 19' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिलता है। हर कंटेस्टेंट एक-दूजे से आगे बढ़ने की होड़ में लगा हुआ है। हर कोई अपनी-अपनी गेम से लोगों का दिल जीतने की भी पूरी-पूरी कोशिश कर रहा है। बीते सप्ताह 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में कुनिका सदानंद को कैप्टेंसी मिली थी। लेकिन बीते दिन 'बिग बॉस 19' को लेकर खबर आई कि कुनिका सदानंद की कैप्टेंसी पर बिग बॉस ने कैंची चला दी है। यहां तक कि उनकी इम्यूनिटी भी छीन ली गई है। कुनिका सदानंद के बाद अब घर के दूसरे कंटेस्टेंट को कैप्टन बनने का मौका मिला है।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में कुनिका सदानंद और बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच ड्यूटीज को लेकर लड़ाई हुई थी। ऐसे में कुनिका सदानंद ने ऐलान कर दिया कि वह अपनी कैप्टेंसी से इस्तीफा देना चाहती हैं। बिग बॉस 19 में कुनिका के इस फैसले को लेकर सभा बैठाई गई, जिसमें कई कंटेस्टेंट्स ने कुनिका की कैप्टेंसी रद्द करने के लिए हाथ उठाया। वहीं जब घरवालों ने पूछा कि उनकी इम्यूनिटी भी रद्द करनी चाहिए या नहीं, तो ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने इम्यूनिटी रद्द करने के पक्ष में वोट दिया।

अशनूर कौर बनीं 'बिग बॉस 19' की नई कैप्टन

बता दें कि 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में कैप्टेंसी टास्क में कुनिका सदानंद के साथ-साथ अशनूर कौर और अभिषेक बजाज ने भी टास्क में हिस्सा लिया था। लेकिन तान्या मित्तल ने अशनूर कौर की गेम को नजरअंदाज करते हुए कुनिका सदानंद को कैप्टन बनाया। ऐसे में ज्यादातर घरवालों ने अशनूर कौर को घर का नया कैप्टन बनाया, साथ ही उन्हें नॉमिनेशन से बचने की इम्यूनिटी भी दी। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इससे 'बिग बॉस 19' का गेम क्या मोड़ लेता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited