टीवी मसाला

Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद को इस एक्स-कंटेस्टेंट ने कहा 'इरीटेटिंग', बोलीं- तान्या की जगह मैं होती तो...

Bigg Boss 19 This Ex Contestant Calls Kunickaa Sadanand Irritating: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' की कुनिका सदानंद इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में बिग बॉस 18 की एक कंटेस्टेंट ने कुनिका सदानंद पर तंज कसा है और उन्हें 'इरीटेटिंग' भी बताया है।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 This Ex Contestant Calls Kunickaa Sadanand Irritating: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' के यूं तो हर एक कंटेस्टेंट्स सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। दर्शकों का कहना है कि बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद को बिग बॉस बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) ने तान्या मित्तल की मां पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद से ही वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं। जहां पहले गौहर खान ने कुनिका सदानंद को आड़े हाथों लिया था। वहीं अब 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट रह चुकी एक एक्ट्रेस ने कुनिका सदानंद को 'इरीटेटिंग' कहा है।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

'बिग बॉस 19' की कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) को इरीटेटिंग बताने वाली वह हसीना कोई और नहीं बल्कि 'बिग बॉस 18' की सदस्य रह चुकीं सारा अरफीन खान हैं। 'बिग बॉस 19' के सिलसिले में सारा अरफीन खान ने विरल भयानी से बात की। उनसे सवाल किया गया कि अब जो वीकेंड का वार हुआ है, उसके बाद किसका गेम खुला है। इसपर सारा अरफीन खान ने कहा कि उन्हें कुनिका सदानंद इरीटेटिंग लगीं। एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे कुनिका मैन थोड़ा इरीटेटिंग लगीं। पहले वाले वीकेंड के वार के बाद से, जब उन्हें इतनी सहानुभूति दिखाई गई कि किसी के बच्चों के बारे में नहीं बोलना चाहिए। उनको तो ये चलकर लेना चाहिए कि आप किसी की मां-बहन के बारे में उल्टा-सीधा नहीं बोल सकते हो।"

सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने 'बिग बॉस 19' की कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) के बारे में आगे कहा, "आप इतनी बड़ी स्टार हो, इतना अनुभव है आपका। ये सब बोलना आपको अच्छा नहीं लगता, वो भी बगैर माफी मांगे कि हां मैंने बोला है, मैं बोलूंगी ऐसा। उनका ये तरीका मुझे अच्छा नहीं लगा। तान्या का मैं बता सकती हूं कि वो बहुत डीसेंट है, उसने पलटकर जवाब नहीं दिया। अगर मैं होती तो मैं बर्दाश्त नहीं कर पाती।"

End Of Feed