टीवी मसाला

Bigg Boss 19: प्रीमियर से दो दिन पहले इस एक्ट्रेस ने काटी कन्नी, सलमान खान के शो से फेर लिया मुंह

Bigg Boss 19 This TV Actress Opts Out From Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' से अभी तक कई कलाकारों के नाम जुड़ चुके हैं। लेकिन शो को लेकर एक खबर ये भी आ रही है कि प्रीमियर से दो दिन पहले ही एक एक्ट्रेस ने अपने कदम पीछे खींच लिये हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 This TV Actress Opts Out From Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं। 'बिग बॉस 19' के प्रीमियर में अब सिर्फ दो ही दिन बाकी रह गए हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। 'बिग बॉस 19' को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स लगातार हथकंडे अपना रहे हैं। शो की थीम से लेकर इसके कंटेस्टेंट्स पर खूब मेहनत की जा रही है। लेकिन प्रीमियर से दो दिन पहले ही 'बिग बॉस 19' को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, प्रीमियर से कुछ वक्त पहले ही एक टीवी एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) से अपने कदम पीछे खींच लिये हैं, जबकि उसका नाम शो के लिए कंफर्म हो चुका था।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार, हुनर हाली इंस्टाग्राम

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) से अचानक पीछे हटने वाली ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हुनर हाली (Hunar Hali) हैं। सलमान खान के शो के लिए हुनर हाली का नाम कंफर्म हो चुका था। खबरों की मानें तो खुद हुनर भी "बिग बॉस 19' का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित थीं। लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने शो से पीछे हटने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि हुनर हाली ने अपनी निजी जिंदगी में मची उथल-पुथल के कारण ऐसा फैसला लिया है। दरअसल, हुनर हाली और मयंक गांधी की तलाक की कार्रवाई जल्द ही शुरू होने वाली है। ऐसे में एक्ट्रेस को तलाक की सुनवाई का हिस्सा बनना पड़ेगा।

हुनर हाली (Hunar Hali) और मयंक गांधी (Mayank Gandhi) शादी के 9 साल बाद एक-दूजे से तलाक ले रहे हैं। वहीं हुनर हाली का ये केस 'बिग बॉस 17' का हिस्सा रह चुकीं सना रईस खान लड़ रही हैं। अपनी निजी जिंदगी में मची उथल-पुथल को समेटने के लिए हुनर हाली 'बिग बॉस 19' से पीछे हटी हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक एक्ट्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

End Of Feed