टीवी मसाला

Bigg Boss 19: कैप्टेंसी के लिए एक-दूजे के खून के प्यासे बने बसीर-अभिषेक, बगैर गलती के भी माफी मांगते फिरे अमाल

Bigg Boss 19 Written Update 11 September, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में बीते दिन खूब घमासान देखने को मिला। जहां एक तरफ कैप्टेंसी टास्क में बसीर अली और अभिषेक बजाज एक-दूजे से भिड़ते नजर आए। वहीं नेहल चुडासमा ने अमाल मलिक पर घटिया आरोप लगाया है।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Written Update 11 September, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' में बीते दिन घमासान देखने को मिला। शो में कैप्टेंसी टास्क के बीच न केवल जमकर बवाल हुआ, बल्कि आरोप-प्रत्यारोप भी लगे। बिग बॉस 19 का 11 सितंबर का एपिसोड उतार-चढ़ाव से भरा नजर आया। जहां टास्क के बाद नेहल चुडासमा फूट-फूटकर रोती दिखाई दीं तो वहीं अमाल मलिक उनसे माफी मांगते नजर आए। वहीं अगले दिन घी पर नेहल चुडासमा और कुनिका सदानंद की लड़ाई हुई। 'बिग बॉस 19' के बीते दिन के एपिसोड ने दर्शकों का पारा भी चढ़ा दिया है।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी टास्क के बीच हुआ बवाल

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में कैप्टेंसी टास्क में टीम रेड और टीम ब्लू को टास्क दिया गया था कि दोनों टीम से एक सदस्य ब्लैकबोर्ड पर लिखने के लिए आएगा और दूसरा डस्टर बनेगा। जहां टीम रेड से अभिषेक ने लिखने का जिम्मा लिया तो वहीं अमाल मलिक डस्टर बने। वहीं दूसरी ओर टीम ब्लू से नेल ने लिखने की जिम्मेदारी ली तो वहीं बसीर अली डस्टर बने। लेकिन टास्क में देखने को मिला कि अभिषेक बजाज ने लिखने के साथ-साथ बोर्ड को ब्लॉक करना भी शुरू कर दिया, जिससे बसीर अली चाहकर भी कुछ नहीं मिटा पा रहे थे। वहीं दूसरी ओर नेहल चुडासमा जहां बोर्ड पर लिखने की कोशिश कर रही थीं तो वहीं अमाल मलिक अपना काम बेहतरीन अंदाज में करते हुए सबकुछ मिटा दे रहे थे। लेकिन टास्क के बीच ही बसीर अली और अभिषेक बजाज में झगड़ा हो गया।

End Of Feed