Bigg Boss 19 Written Update 11 September, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में बीते दिन खूब घमासान देखने को मिला। जहां एक तरफ कैप्टेंसी टास्क में बसीर अली और अभिषेक बजाज एक-दूजे से भिड़ते नजर आए। वहीं नेहल चुडासमा ने अमाल मलिक पर घटिया आरोप लगाया है।
Bigg Boss 19 Written Update 11 September, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' में बीते दिन घमासान देखने को मिला। शो में कैप्टेंसी टास्क के बीच न केवल जमकर बवाल हुआ, बल्कि आरोप-प्रत्यारोप भी लगे। बिग बॉस 19 का 11 सितंबर का एपिसोड उतार-चढ़ाव से भरा नजर आया। जहां टास्क के बाद नेहल चुडासमा फूट-फूटकर रोती दिखाई दीं तो वहीं अमाल मलिक उनसे माफी मांगते नजर आए। वहीं अगले दिन घी पर नेहल चुडासमा और कुनिका सदानंद की लड़ाई हुई। 'बिग बॉस 19' के बीते दिन के एपिसोड ने दर्शकों का पारा भी चढ़ा दिया है।
फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार
'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी टास्क के बीच हुआ बवाल
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में कैप्टेंसी टास्क में टीम रेड और टीम ब्लू को टास्क दिया गया था कि दोनों टीम से एक सदस्य ब्लैकबोर्ड पर लिखने के लिए आएगा और दूसरा डस्टर बनेगा। जहां टीम रेड से अभिषेक ने लिखने का जिम्मा लिया तो वहीं अमाल मलिक डस्टर बने। वहीं दूसरी ओर टीम ब्लू से नेल ने लिखने की जिम्मेदारी ली तो वहीं बसीर अली डस्टर बने। लेकिन टास्क में देखने को मिला कि अभिषेक बजाज ने लिखने के साथ-साथ बोर्ड को ब्लॉक करना भी शुरू कर दिया, जिससे बसीर अली चाहकर भी कुछ नहीं मिटा पा रहे थे। वहीं दूसरी ओर नेहल चुडासमा जहां बोर्ड पर लिखने की कोशिश कर रही थीं तो वहीं अमाल मलिक अपना काम बेहतरीन अंदाज में करते हुए सबकुछ मिटा दे रहे थे। लेकिन टास्क के बीच ही बसीर अली और अभिषेक बजाज में झगड़ा हो गया।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में देखने को मिला कि बसीर अली ने अभिषेक बजाज संग झगड़े में उन्हें लूजर कहना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, ब्लैकबोर्ड तोड़कर भी पानी में फेंक दिया। वहीं दूसरी ओर अमाल ने भी टीम रेड का बोर्ड हटाकर साइड में रख दिया। दूसरी ओर नेहल चुडासमा ने अमाल मलिक पर आरोप लगाए कि उन्होंने टास्क के बीच नेहल को गलत तरीके से छुआ है। जबकि अमाल मलिक बार-बार कहते दिखे कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया। यहां तक कि अमाल मलिक ने बार-बार माफी भी मांगी। नेहल चुडासमा पहले जहां मुंह लटकाए गार्डन में बैठी रहीं तो वहीं बाद में बसीर अली उन्हें अपने साथ लिविंग एरिया में ले गए, जहां वह फूट-फूटकर रोती दिखीं।
'बिग बॉस 19' में नेहल चुडासमा के आरोप के बाद अमाल मलिक रोने लगे, जिसपर घरवालों ने उन्हें सपोर्ट किया और बताया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। यहां तक कि तान्या मित्तल ने अमाल मलिक को एक कहानी भी सुनाई, जिससे वह अमाल का दर्द कम कर सकें।
आवेज दरबार और बसीर अली में छिड़ी जंग
'बिग बॉस 19' में आवेज दरबार और बसीर अली में भी झगड़ा हो गया। आवेज दरबार ने टीम रेड के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसपर बसीर अली का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने जहां आवेज को कहा कि तू जोरू के पीछे छुपकर खेलता है तो वहीं आवेज ने भी जवाब दिया कि मैं तो फिर भी एक के साथ हूं, तू कभी नतालिया, कभी नेहल तो कभी फरहाना के साथ दिखाई देता है।
गौरव खन्ना पर उठे सवाल
'बिग बॉस 19' में टीम ब्लू ने गौरव खन्ना पर भी सवाल उठाए। बसीर अली से लेकर जीशान कादरी तक ने कहा कि गौरव खन्ना बैकफुट पर खेलने वाले आदमी हैं। वह खुद किसी भी टास्क में आगे नहीं जाते।
घी पर हुआ नेहल और कुनिका के बीच बवाल
'बिग बॉस 19' में नेहल चुडासमा और कुनिका सदानंद के बीच घी पर भी बवाल हुआ। जहां अपने चीले के लिए कुनिका सदानंद ने घी का इस्तेमाल किया। इसपर नेहल ने उन्हें मना किया और कहा कि अभी हमें ये सात दिन चलाना है। लेकिन कुनिका ने उनकी एक बात नहीं मानी।