टीवी मसाला

Bigg Boss 19: अमाल मलिक पर घटिया आरोप लगाने वाली नेहल चुडासमा की खुली पोल, बखिया उधेड़ते हुए बोले दर्शक- इसे निकालो...

Bigg Boss 19 Nehal Chudasama Trolls Brutally For Accusing Amaal Mallik: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में बीते दिन कैप्टेंसी टास्क के बाद नेहल चुडासमा ने अमाल मलिक पर घटिया आरोप लगाया। इस बात पर अब दर्शकों ने नेहल की ही बखिया उधेड़ दी है, साथ ही उनकी पोल भी खोली।
bigg boss 19 (44)

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Bigg Boss 19 Nehal Chudasama Trolls Brutally For Accusing Amaal Mallik: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच बवाल देखने को मिल रहा है। बीते दिन बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क के दौरान नेहल चुडासमा ने अमाल मलिक पर आरोप लगाया। नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) का कहना है कि अमाल मलिक ने टास्क के बीच उन्हें गलत तरीके से छुआ। नेहल के आरोप पर अमाल मलिक ने गलती न होते हुए भी उनसे माफी मांगी। यहां तक कि घरवालों ने भी अमाल मलिक को सपोर्ट किया। लेकिन अब इस मामले पर दर्शकों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ चुका है। दर्शकों ने नेहल चुडासमा की पोल तो खोली ही, साथ ही सोशल मीडिया पर उनके गेम की बखिया उधेड़कर रख दी।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) को जहां बोर्ड पर लिखने का काम मिला था तो वहीं अमाल मलिक को बतौर डस्टर मिटाने का काम मिला था। टास्क के बीच ही देखने को मिला कि नेहल चुडासमा अमाल मलिक के कंधे पर चढ़ गईं। वहीं जब मिस इंडिया यूनिवर्स ने लेटकर लिखना चाहा तो अमाल मलिक ने भी उसी अंदाज में उसे मिटाने की कोशिश की। लेकिन इस बात पर नेहल चुडासमा ने बवाल मचा दिया और फूट-फूटकर रोने लगीं। अमाल मलिक ने गलती न होते हुए भी बिग बॉस 19 में नेहल से माफी मांगी।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) की इस हरकत पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें बाहर निकालने की भी मांग की। एक यूजर ने लिखा, "नेहल सच में ड्रामा क्वीन है। अमाल मलिक तुम मजबूत रहना।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ये नेहल चुडासमा की अमाल मलिक के कंधे पर चढ़ने की हिम्मत कैसे हुई? क्या नेहल ने अमाल मलिक से पूछा था। बिग बॉस, कलर्स टीवी। क्या ये यौन उत्पीड़न नहीं है नेहल द्वारा अमाल का?" तीसरे यूजर ने लिखा, "कलर्स टीवी मैं ये जानना चाहती हूं कि कोई इस बात पर मुद्दा क्यों नहीं बना रहा है। नेहल ने तो बहुत बड़ा मुद्दा बनाया था जब अभिषेक ने फरहाना को गोद में उठाया था। और ये क्या है?" चौथे यूजर ने लिखा, "ये नेहल चुडासमा बिग बॉस के लायक नहीं है, इसे निकालो।"

नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) पर भड़कने वाले यहीं नहीं रुके। एक यूजर ने लिखा, "भाई ने कुछ नहीं किया, लेकिन नेहल चुडासमा ने रोना शुरू कर दिया और गलत तरह से छूने का आरोप लगाया। अमाल मलिक की कोई गलती नहीं थी, लेकिन इसके बाद भी उसने कई बार माफी मांगी। वुमन/विक्टम कार्ड खेलना रणनीति बन गई है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "अमाल मलिक ने पूरी गरिमा के साथ गेम खेली और उन्हें सॉरी कहना बंद करना होगा, क्योंकि उन्होंने कुछ नहीं किया। नेहल केवल सहानुभूति के लिए विक्टम कार्ड खेल रही है। नेहल बुरी है। बिग बॉस को इसकी ओवर एक्टिंग के 50 रुपये काटने चाहिए।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited