टीवी मसाला

Celebrity Masterchef: निक्की और तेजस्वी को मात देकर गौरव खन्ना ने जीती चमचमाती ट्रॉफी, इनाम में मिले लाखों रुपये

Gaurav Khanna Wins Celebrity Masterchef Trophy Defeated Nikki Tamboli And Tejasswi Prakash: टीवी के चर्चित एक्टर गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की ट्रॉफी अपने नाम की है। उन्होंने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को मात देते हुए चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं जीत के लिए गौरव खन्ना को कैश प्राइज भी मिला।

FollowGoogleNewsIcon

Gaurav Khanna Wins Celebrity Masterchef Trophy Defeated Nikki Tamboli And Tejasswi Prakash: टीवी के धमाकेदार शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का बीती रात फिनाले था, जिसमें गौरव खन्ना से लेकर तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और मिस्टर फैजू ने अपनी किस्मत आजमाई। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के फिनाले में कुकिंग की दुनिया से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने भी शिरकत की। वहीं फिनाले में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने बाकी सबको मात देते हुए चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की। गौरव खन्ना को 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) में जीत दर्ज करने के लिए ट्रॉफी के साथ-साथ लाखों रुपये का कैश प्राइज भी मिला। उनकी जीत से फैंस की खुशी सातवें आसमान पर नजर आई।

गौरव खन्ना ने जीता 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ'

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) में जहां गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने अपनी कुकिंग से सबको इंप्रेस करते हुए विजेता का पद हासिल किया। वहीं दूसरी ओर निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश फर्स्ट और सेकंड रनर अप बने। बताया जा रहा है कि गौरव खन्ना को जीत के लिए ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपये कैश प्राइज भी मिला है। इसके अलावा गौरव खन्ना ने शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए 4 लाख रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से फीस वसूली थी। बता दें कि गौरव खन्ना ने फिनाले में एक शाकाहारी डिश बनाई थी, जिसका नाम उन्होंने 'दक्षिण भारत' रखा था और इसके साथ दक्षिण भारत को सम्मान देने की कोशिश की थी।

End Of Feed