Charu Asopa ने जानबूझकर बेटी को किया राजीव सेन से दूर, Ex की बखिया उधेड़ सुष्मिता सेन के भाई ने खोली पोल

चारू असोपा की राजीव सेन ने खोली पोल
Rajeev Sen Gets Angry On Charu Asopa Says She Is Not Struggling Financially: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस चारू असोपा ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'मेरे अंगने में' जैसे सीरियल्स से खूब लोकप्रियता हासिल की है। चारू असोपा हाल ही में अपने एक वीडियो के कारण चर्चा में आ गई थीं, जिसमें वह ऑनलाइन सूट बेचते हुए दिखाई दीं। चारू असोपा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि अब वह मुंबई छोड़कर बीकानेर में रहने चली गई हैं, क्योंकि मुंबई में रहना उनके लिए बेहद महंगा था। चारू असोपा ने ये भी बताया कि उन्होंने राजीव सेन (Rajeev Sen) को मैसेज किया था और वह कभी भी अपनी बेटी से मिलने के लिए आ सकते हैं। लेकिन अब चारू असोपा चारू असोपा (Charu Asopa) की इन बातों पर राजीव सेन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस की पोल खोलते हुए कहा कि चारू ने बेटी जियाना को उनसे दूर करने में महारत हासिल की हुई है।
यह भी पढ़ें: Charu Asopa ने 'दूसरी शादी' के लिए बेटी जियाना संग छोड़ा मुंबई? एक्ट्रेस की 'नई शुरुआत' पर फैन ने किया सवाल
चारू असोपा (Charu Asopa) के वीडियोज वायरल होने के बाद हिंदुस्तान टाइम्स ने राजीव सेन से जुड़ने की कोशिश की। वहीं राजीव सेन ने चारू असोपा की पोल खोलन में कोई कसर नहीं छोड़ी। राजीव सेन ने चारू के सिलसिले में कहा, "चारू ने मेरी बेटी को मुझसे दूर करने में महारत हासिल की हुई है। लेकिन मुझे जियाना के लिए बुरा लगता है, क्योंकि इन सब में वो पिस रही है। आखिरी बार मैं जियाना से जनवरी में मिला था। मुझे लगता है कि जितना मैं उसे याद करता हूं, उतना वो भी करती होगी। जब मैं दिल्ली में काम के सिलसिले में था तो मैंने चारू से बीकानेर आकर जियाना से मिलने के लिए कहा। लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला। अब वो सबसे कह रही हैं कि मैं बीकानेर जाकर अपनी बेटी से मिल सकता हूं, मेरे पास हक है। मुझे तो नहीं लगता कि मेरे पास कोई हक है, खासकर तब जब मैंने कोशिश की और मुझे जवाब नहीं मिला। इससे ज्यादा मैं क्या करूं?"
राजीव सेन (Rajeev Sen) ने बताया कि चारू असोपा (Charu Asopa) को पैसों की कोई परेशानी नहीं हो रही है। राजीव सेन ने इस बारे में कहा, "वो एक क्रूज ट्रिप पर जा सकती हैं अपने भाई-भाभी के साथ जो कि थोड़ा महंगा होता है। उन्होंने ही सबकी टिकट के पैसे भी दिये हैं। इन सब में पैसों की तंगी कहां से आ गई? वो बीकानेर में घर खरीदने की फिराक में हैं और शायद उनके पास है भी, जिसके लिए पैसों की जरूरत होती है। लोन के साथ भी प्रोपर्टी आसान नहीं होती। अगर वो क्रूज पर जा रही हैं, शॉपिंग कर रही हैं जिसे वो व्लॉग्स में भी दिखाती हैं तो इससे पता चलता है कि उन्हें किसी भी तरह से पैसों की परेशानी नहीं है। जो पैसों की दंगी से जूझेगा, वो घर खरीदने का तो नहीं सोचेगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited