टीवी मसाला

Exclusive: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर ऐसे बीते पुरानी सोनू के सात साल, बोलीं- बताना मुश्किल है पर...

Exclusive Nidhi Bhanushali Reveals How She Spends 7 Years On TMKOC: टीवी के धमाकेदार शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने लोगों को सुपरस्टार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं हाल ही में इसका हिस्सा रह चुकीं निधी भानुशाली ने बताया कि कैसे उन्होंने सेट पर सात साल बिताए।

FollowGoogleNewsIcon

Exclusive Nidhi Bhanushali Reveals How She Spends 7 Years On TMKOC: टीवी के धमाकेदार शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने सालों से छोटे पर्दे पर धाक जमाई हुई है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कहानी के साथ-साथ एक-एक किरदार ने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी हुई है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने कई स्टार्स को भी सुपरस्टार बनाने में मदद की है। चाहे वह दिशा वकानी हों या फिर सुरभि चंदना। टीवी से लेकर ओटीटी तक पहचान बनाने वाली निधी भानुशाली ने भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। वह करीब 7 सालों तक शो का हिस्सा रहीं। वहीं अब जूम/टेली टॉक संग बातचीत के दौरान निधी भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने बताया कि कैसे उन्होंने असित मोदी के शो में सात साल बिताए।

फोटो क्रेडिट- निधी भानुशाली इंस्टाग्राम/सोनी लिव

निधी भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा बचपन ही यहीं बताया है। निधी भानुशाली ने इस बारे में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो शब्दों में ये बयां करना मुश्किल है, जब आपने अपना पूरा बचपन ही स्क्रीन पर बिताया हो। मैं सात सालों तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा रही और उस वक्त शो मेरे लिए दूसरा घर बन गया। इसने मुझे वो बनाया है, जो मैं आज हूं। यहां बात केवल लाइन्स सीखने और कैमरा फेस करने के बारे में ही नहीं थी। इसने मुझे अनुशासन सिखाया, धैर्य और टीम में काम करना सिखाया।"

निधी भानुशाली (Nidhi Bhanushali) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सेट पर सीखी हुई चीजों को बयां करते हुए कहा, "मैंने यहां दबाव झेलना सीखा और कैसे हर दिन ध्यान के साथ काम करना है, अपनी जिंदगी में ये जरूरी चीजें सीखीं। ये मेरा पहला बड़ा ब्रेक था और जाहिर सी बात है कि लोग अभी भी मुझे उस किरदार से जोड़ते हैं। लेकिन जो चीज मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई, वो ये कि कैसे इसने मुझे निजी तौर पर व्यावसायिक तौर पर बढ़ने का मौका दिया।"

End Of Feed