टीवी मसाला

Tunisha Sharma Suicide Case: धर्म की वजह से शीजान....... भाई के केस पर फलक नाज ने मीडिया लताड़ा

Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान की बहन और टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने अपने नए बयान में मीडिया को लताड़ा है। उनका कहना है कि मीडिया के कुछ लोग सिर्फ धर्म की वजह से शीजान को टारगेट कर रहे हैं। हमारी चुप्पी को कमजोरी भी समझा जा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में बॉयफ्रेंड शीजान खान आरोपी है। तुनिषा की मां वनिता शर्मा ( Vanita Sharma) ने यह आरोप लगाया था कि शीजान ने ही तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाया है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, शीजान 31 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में था। फिलहाल कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब इस मामले में शीजान की बहन और एक्ट्रेस फलक नाज ( Falaq naaz) ने बयान जारी किया है। उनका कहना है कि हमारी चुप्पी को कमजोरी समझा जा रहा है। इसी को घोर कलयुग कहते हैं।

falaq naaz Tunisha Sharma

आप जाग जाइए- फलक नाज

फलक ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा- रिपोर्टिंग करने से पहले मीडिया पोर्टल्स की रिसर्च कहां गई? आम लोगों का कॉमन सेंस कहां है? इस पूरे मामले में शीजान को नीचा दिखाने वाले सभी लोगों को अपने आप से यह पूछना चाहिए कि क्या आप स्थिति के आधार पर बात कर रहे हैं या आप सिर्फ धर्म के लिए नफरत की वजह से यह बातें कर रहे हैं? आप जाग जाइए! मीडिया के कुछ लोगों का एक ग्रुप इतना नीचे गिर गया है कि केवल टीआरपी के के लिए ही काम करता है। हमारी चुप्पी को कमजोरी समझा जा रहा है।

पुलिस को मिला तुनिषा का लेटर

पुलिस को तुनिषा के टीवी शो अली बाबा के सेट से एख कागज का टुकड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि यह लेटर तनिषा ने अपने बॉयफ्रेंड और आरोपी शीजान खान ( Sheezan Khan) के लिए लिखा था। इस लेटर में तुनिषा ने लिखा था- He is Blessed to have me as a co-actor यानी वह मुझे अपनी को-एक्टर के रूप में पाकर खुश है। वहीं इस लाइन के बाद आधा दिल भी बना हुआ था और शीजान तुनिषा का नाम भी लिखा था। इसके साथ ही पुलिस को सेट से एक आइफोन भी मिला है। इस फोन के पीछे साइड काफी स्क्रैच के भी निशान बने हुए हैं। वहीं पुलिस इसका डाटा रि-स्टोर करने की प्लानिंग कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि इससे कई सारे राज खुल सकते हैं।

End Of Feed