टीवी मसाला

Shehnaaz Gill संग डेटिंग खबरों पर Guru Randhawa ने दिया रिएक्शन, कहा 'अच्छा लगता है जब'...

Guru Randhawa on Dating Rumours Shehnaaz Gill: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने अपने और शहनाज गिल संग डेटिंग खबरों पर रिएक्शन दिया है। बताया की कैसे उन्हे यह सब खबरें सुन कैसा लगता है पढिए पूरी खबर टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

FollowGoogleNewsIcon

Guru Randhawa on Dating Rumours Shehnaaz Gill: टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी शहनाज गिल अपनी पर्सनल के साथ-साथ डेटिंग लाइफ को लेकर खबरों में रहती है। सिर्फ यही नहीं कई समय से खबरें उड़ रही थी एक्ट्रेस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी इस बात को स्वीकारा नहीं और एक दूजे को हमेशा अच्छा दोस्त बताया। अब खुद इन खबरों पर गुरु ने इंटरव्यू में रिएक्शन देते हुए बताया की ये सब खबरें सच है या नहीं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए आखिर ये यह खबर सच थी या झूठ।

Guru Randhawa on Dating Rumours Shehnaaz Gill

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने बताया की जब मेरी डेटिंग लाइफ के बारे में खबरें उठती हैं तों मुझे अच्छा लगता है। लोग आपको दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़कियों के साथ जोड़ते हैं, हालांकि हर किसी मर्द को यह अटेन्शन चाहिए होती है जिंदगी में। ऐसे में सिंगर ने नया ही डेटिंग की खबरों को खंडन किया नया उसमें हामी भरी। इसी के साथ बात दें की एक्टर ने अपनी सुरीली आवाज से बॉलीवुड में कई फिल्मों के गानों में आवाज दी।

जानकारी के लिए बात दें की दोनों की डेटिंग खबरें गाना मूनराइज़ से शुरू हुई थी, कहा जाता है की सेट पर दोनों के बीच नजदीकियाँ बढ़ी थी। सिर्फ इतना ही नहीं सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' की स्क्रीनिंग पर नजर ये थे और साथ में पोज भी दिए। इससे पहले गुरु का नाम नोरा फतेही संग जुड़ चुका है।

End Of Feed