टीवी मसाला

एक बार फिर डगमगाए हिना खान के पैर, पहनी इतनी टाइट स्कर्ट की गिरते-गिरते बाल-बाल बची एक्ट्रेस

Hina Khan Looses her Balance at Ramp Walk: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान ने कल रात एक इवेंट के दौरान शानदार रैम्प वॉक की। हालांकि एकदम से हिना खान के कदम डगमगा गए और वह बैलेंस खो बैठी। उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Hina Khan Looses her Balance at Ramp Walk: अभिनेत्री हिना खान ( Hina Khan) अपने कॉन्फिडेंस के लिए जानी जाती है। बड़ी से बड़ी बीमारी में भी हिना खान अपनी हिम्मत बनाए रखती है और यही बात उनके फैंस को बहुत पसंद आती है। हाल ही में हिना खान एक फैशन शो के दौरान अपनी अदाओं का जलवा दिखाती नजर आई। हालांकि हिना खान के पैर एकदम लड़खड़ा गए। सोशल मीडिया पर हिना खान की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें हिना खान अपने आपको संभालते हुए नजर आ रही है।

Hina Khan Looses her Balance at Ramp Walk

अभिनेत्री हिना खान( Hina Khan) हाल ही में एक फैशन शो में डिजाइनर कियायो के लिए शोस्टॉपर बनीं और उन्होंने अपने कान्फिडेन्स और स्टाइल से रनवे पर अपनी छाप छोड़ी। वह एक खूबसूरत फुल-स्लीव जैकेट और एक लंबी, फ्लोई ब्लैक स्कर्ट में बेहद शानदार लग रही थीं। उनके रैंप वॉक के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि रैंप पर चलते समय वह कुछ देर के लिए लड़खड़ा गईं, लेकिन जल्दी ही उन्होंने अपना बैलेंस वापस पा लिया और आत्मविश्वास के साथ चलना शुरू कर दिया। उनके इस शानदार वॉक ने फैंस का दिल जीत लिया।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब हिना खान पहली बार रैम्प पर चली हों, ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद से भी हिना खान ने काम करना नहीं छोड़ा। वह एक के बाद एक प्रोजेक्ट में नजर आ रही हैं और लोग उनके जज्बे की भी तारीफ कर रहे हैं। उनकी वीडियोज पर फैंस उन्हें शेरनी कहकर बुलाते हैं। लोगों का कहना है कि वह अपनी अदाओं से छा जाती हैं। उनकी सादगी ही फैंस के लिए तोहफा है।

End Of Feed