टीवी मसाला

कैंसर से जूझ रही हिना खान को नहीं मिल रहा काम, एक्ट्रेस का छलका दर्द

Hina Khan Latest Update: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) काफी मुश्किलों का सामना कर रही हैं। टीवी की क्वीन हिना खान इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में हिना खान ने बताया है कि कैंसर की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है। आइए नजर डालते हैं इस रिपोर्ट पर..

FollowGoogleNewsIcon

Hina Khan Latest Update: टीवी शो 'ये रिश्ता का क्या कहलाता है' से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान छाई रहती हैं। बीते साल टीवी की क्वीन हिना खान ने बताया था कि उन्हें कैंसर की बीमारी हुई है। हालांकि अब हिना खान धीरे-धीरे रिकवर हो रही है। इस बीच हिना खान एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। हाल ही में हिना खान ने बताया है कि कैंसर की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है। आइए नजर डालते हैं हिना खान ने और क्या क्या कहा।

pic credit- hina khan (instagram)

हिना खान ने कह डाली बड़ी बात

हिना खान इन दिनों पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं। इस बीच हिना खान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। हिना खान ने कहा, 'पति पत्नी और पंगा मेरा पहला प्रोजेक्ट है जब से मुझे ब्रेस्ट कैंसर हुआ। मैं काम करना चाहती हूं। किसी ने मुझसे सीधे नहीं कहा कि तुम पूरी तरह ठीक नहीं हुई, लेकिन मुझे लगता है लोग शायद सही कारणों से मेरे साथ काम करने में हिचक रहे हैं। कोई बात नहीं, मुझे इस चीज को खत्म करना। शायद ये शो ऐसा कर दे। मैं उनकी जगह होती तो भी हजार बार सोचती। मैं ऑडिशन के लिए तैयार हूं, मैंने कहां रुकना शुरू किया? पिछले एक साल से किसी ने मुझे बुलाया नहीं, चाहे जो भी वजह हो। मैं हर मौके के लिए तैयार हूं, प्लीज मुझे काम दो।'

हिना खान करना चाहती है ये काम

हिना खान ने बताया कि वो काम करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक्ट्रेस ने कहा, 'पति पत्नी और पंगा को करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। ये मेरे हेल्थ के लिए भी था कि ये मैं कर पाऊंगी या नहीं। थोड़ी थकान है लेकिन बाकी सबकुछ ठीक है। मैं किसी भी प्रोजेक्ट के लिए तैयार हूं, चाहे डिजिटल शो हो या कुछ और। हिना खान ने कहा है कि वो किसी स्पाई थ्रिलर सीरीज में काम करना चाहती हैं।

End Of Feed