टीवी मसाला

Anupamaa: मानहानि केस में Rupali Ganguly ने सौतेली बेटी के खिलाफ दिया कोर्ट में बयान, वकील बोलीं- उन्होंने मानसिक ट्रॉमा झेला

Anupamaa Actress Rupali Ganguly Gives Statement Against Step Daughter: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा के खिलाफ मानहानि केस दर्ज कराया था, जिसमें उन्हें अंतरिम राहत मिल गई है। ये अपडेट उनकी वकील सना खान ने दिया है।
rupali ganguly (21)

फोटो क्रेडिट- रुपाली गांगुली, ईशा वर्मा इंस्टाग्राम

Anupamaa Actress Rupali Ganguly Gives Statement Against Step Daughter: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। 'अनुपमा' के जरिए रुपाली गांगुली टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। लेकिन बीते साल रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनकी धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनके खिलाफ न केवल अफेयर के आरोप लगाए थे, बल्कि उनके बेटे पर भी भद्दे कमेंट किये थे। ऐसे में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपनी बेटी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसे लेकर अब उनकी वकील सना खान ने अपडेट दिया है। सना खान ने बताया कि रुपाली गांगुली को मामले में अंतरिम राहत मिली है।

यह भी पढ़ें: Anupamaa: टीआरपी को रॉकेट बनाने के लिए वापिस लौटेगा ये किरदार, रिश्तों में फंसी अनुपमा की बनेगा ताकत

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की वकील और 'बिग बॉस 17' कंटेस्टेंट सना खान ने एक्ट्रेस के केस से जुड़ा अपडेट दिया। सना खान ने बताया कि उन्होंने हाई कोर्ट में सिविल मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्हें अंतरिम राहत मिल गई है। सना खान ने बताया कि एक क्रिमिनल डिफेमेशन शिकायत भी यहां फायल हुई थी, जिसके सिलसिले में रुपाली गांगुली कोर्ट में हाजिर हुई थीं। रुपाली गांगुली ने कोर्ट में बयान देते हुए बताया कि उन्होंने मानसिक उत्पीड़न झेला है। सना खान ने रुपाली गांगुली के सिलसिले में कहा, "उन्होंने कोर्ट में बयान दिया और उन्होंने बताया कि किस तरह से उनके साथ जो ट्रॉमैटिक अनुभव हुआ है, जिस तरह से उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया गया है, उसे तार-तार किया गया है, वो सब उन्होंने कोर्ट में बताया।"

सना खान ने रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सिलसिले में आगे कहा, "उनके खिलाफ बहुत अपमानजनक चीजें कही गईं, उनके बेटे को भी नाजायज कहा गया, जिसपर एक्ट्रेस ने ऐक्शन लेने का फैसला किया।" सना खान ने रुपाली गांगुली के फैसले पर उन्हें बोल्ड महिला बताया। बता दें कि एक्ट्रेस ने बीते साल 11 नवंबर को बेटी के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दर्ज किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited