टीवी मसाला

उर्फी जावेद ने सरेआम निकाली रुपाली गांगुली की हेकड़ी, बोलीं- आप तो रिप्लाई भी नहीं करती...

इंडियन टेली अवॉर्ड 2023 में उर्फी जावेद और रुपाली गांगुली साथ में नजर आईं। उर्फी ने सरेआम रुपाली का मजाक उड़ाया। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस वीडियो पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि रुपाली बहुत ही घमंडी है।

FollowGoogleNewsIcon

इंडियन टेली अवॉर्ड 2023 (Indian Telly Award 2023) में टीवी स्टार्स का जमवाड़ा लगा था। इस अवॉर्ड फंक्शन को प्रणाली राठौड़, गौरव खन्ना, रुपाली गांगुली, फहमान खान, सुंबुल तौकीर खान समेत कई स्टार्स नजर आए। इस इवेंट में राखी सांवत, उर्फी जावेद (Urfi Javed), अर्शी खान समेत कई सितारे नजर आए। अनुपमा (Anupama) शो को इस कई सारे अवॉर्ड्स मिले हैं। अवॉर्ड फंक्शन के रेड कार्पेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राखी सांवत और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) नजर आते हैं। दोनों एक- दूसरे को अच्छे से ग्रीट करते हैं। बीच में उर्फी आ जाती है। रुपाली उर्फी से भी गले मिलती है।

urfi javed and rupali ganguly (credit pic: instagram)

उर्फी जावेद रुपाली से शिकायत करते हुए कहती हैं कि आप तो मेरी मैसेज का जवाब तक नहीं देते हो। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे कोई मैसेज नहीं मिला। बाद में उर्फी ने एक्ट्रेस को अपने मैसेज भी दिखाए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं राखी आगे कहती हैं कि मैं तो तैयार भी ट्रॉफी की होकर आई हूं ताकि अनुपमा मुझे अपने घर ले जा सके।

उर्फी ने रुपाली गांगुली को कहा- घमंडी

रुपाली गांगुली इस इवेंट में अपने बेटे के साथ नजर आई थी। रुपाली के साथ अनुपमा की पूरी कास्ट नजर आई। इतना ही नहीं रुपाली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। शो के प्रोड्यूसर राजन शाही को बेस्ट प्रोडक्शन हाउस का अवॉर्ड मिला। अनुपमा के अलावा ये रिश्ता क्या कहलाता है को भी कई अवॉर्ड्स मिले हैं।

End Of Feed