टीवी मसाला

डायरेक्टर की गंदी नजर का शिकार होने वाली थीं जैस्मिन भसीन, कहा 'कमरा अंदर से बंद कर दिया था और ...'

Jasmin Bhasin Casting Couch: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने खुलासा किया कि वो करियर कि शुरुआत में कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं। एक्ट्रेस ने उस खौफनाक मंजर के बारें में बताया कि कैसे डायरेक्टर ने कमरा अंदर से बंद कर लिया था। पढ़िए पूरी खबर टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

FollowGoogleNewsIcon

Jasmin Bhasin Casting Couch: टीवी दुनिया की जानी मानी हसीना जैस्मिन भसीन अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुखियों में रहती हैं। जैस्मिन टीवी के साथ साथ अब पंजाबी फिल्मों में नाम कमा रही हैं। पर्सनल लाइफ में जैस्मिन भसीन कई सालों से अली गोनी को डेट कर रही हैं। अब ये कपल लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा है। अब एक इंटरव्यू के चलते जैस्मिन चर्चा का विषय बन गई। जैस्मिन ने खुलासा किया को वो कास्टिंग काउच का शिकार होते होते रह गईं। एक्ट्रेस ने उस खौफनाक मंजर की पूरी दास्तां सुनाई जिसे पढ़िए इस रिपोर्ट में।

Image Source: Jasmin Bhasin Instagram

इंटरव्यू के दौरान जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) बताती हैं 'मैं ऑडिशन के लिए बॉम्बे आई जिसके लिए मीटिंग एक होटल में चल रही थी। जब मैं वहाँ गई तो एक आदमी ड्रिंक कर रहा था जिसे देख डर गई। सिर्फ यही नहीं कमरें से कॉर्डिनेटर भी बाहर चला गया था। डायरेक्टर ने मुझे सीन करने के लिए बोला तो मैं कहा कि कल तैयार कर के फिर आऊँगी लेकिन उसने तुरंत करने का ऑर्डर दिया। दरअसल वो मुझे खड़े होने के लिए कह रहा था। सीन ये था कि एक प्रेम अपनी प्रेमिका को छोड़कर जा रहा है और उसे मुझे रोकना था। हालांकि मैंने अपना दिमाग लगाया और वहाँ से भाग गई क्यूँकि वो मेरे साथ कुछ और करने की कोशिश करने वाला था।'

जैस्मिन भसीन ने उसके बाद फैसला लिया कि वो कभी भी होटल में ऑडिशन देने नहीं जाएंगी। जैस्मिन भसीन को आखरी बार ' द ट्रेटर्स' में देखा गया था। जल्द ही वो पंजाबी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। रुमर्स उड़े थे कि जैस्मिन और अली गोनी जल्द शादी कर सकते हैं लेकिन बाद में ये खबरें झूठी निकली।

End Of Feed