टीवी मसाला

शहनाज गिल से मिलने दौड़े दौड़े अस्पताल पहुंचे करणवीर मेहरा, फैंस को दिया एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट

Karan Veer Mehra & Shehnaaz Gill: कल बीते दिन खबर सामने आई थी कि शहनाज गिल बीमार पड़ गई हैं जिसके उन्हे अस्पताल मेज भर्ती कराया गया। अब एक्ट्रेस से मिलने अस्पताल में करण वीर मेहरा पहुंचे। वीडियो शेयर कर एक्टर ने शहनाज गिल का हेल्थ अपडेट फैंस को दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Karan Veer Mehra & Shehnaaz Gill: पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती हैं। सिर्फ यही नहीं शहनाज ने टीवी के बाद अब बॉलीवुड की दुनिया में भी अपने पैर जमा लिए हैं। सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से शहनाज गिल ने जमकर फेम बटोरा और घर घर लोगों की पसंदीदा कंटेस्टेंट बन गई। इस शो के बाद शहनाज गिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और तरकी की सीढ़ियाँ चढ़ती चली गईं। अब हाल ही में देखने को मिला कि शहनाज गिल अस्पताल में भर्ती हैं जिनसे मिलने करण वीर मेहरा पहुंचे।

Image Source: Karan Veer Mehra Instagram

'बिग बॉस 18' विनर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से मिलने अस्पताल पहुंचे जहां वो बेड पर लेटी हुई थी। वीडियो में साफ देखने को मिला कि शहनाज की हालत काफी खराब है और उन्हे ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। करण वीर मेहता कहते हैं 'मैं चाहता हूं कि आप लोग बहुत प्रार्थना करें कि यह लड़की पूरी एनर्जी के साथ जल्द से जल्द वापस आ जाए।' जैसे ही कैमरा शहनाज की तरह मुड़ता है वो तेज तेज हंसने लग जाती है। शहनाज गिल करण को कहती हैं कि वो जल्द ही ठीक होकर पार्टी करेंगे।

शहनाज गिल ने बीमारी का कारण लो ब्लड प्रेशर बताया जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई। इसी के साथ बता दें शहनाज गिल जल्द ही पंजाबी फिल्म 'सिंह वर्सेज कौर 2' में नजर आएंगी। दूसरी तरफ करण वीर मेहरा भी फिल्म 'सिला' में दिखाई देंगे। इन दोनों ही 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट ने सभी का दिल जीता था।

End Of Feed