टीवी मसाला

'करिश्मा का करिश्मा' फेम Jhanak Shukla ने 28 साल की उम्र में रचाई शादी, रेड साड़ी पहन बॉयफ्रेंड संग लिये फेरे

Jhanak Shukla Of Karishma Ka Karishma Gets Married: 'कल हो ना हो' और 'करिश्मा का करिश्मा' जैसे कई हिट टीवी शो और मूवीज में अपना सिक्का जमा चुकीं झनक शुक्ला शादी के बंधन में बंध गई हैं। झनक शुक्ला ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिये।

FollowGoogleNewsIcon

Jhanak Shukla Of Karishma Ka Karishma Gets Married: 'कल हो ना हो' और 'करिश्मा का करिश्मा' जैसी हिट मूवीज और टीवी शो से अपनी पहचान बनाने वाली झनक शुक्ला शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। झनक शुक्ला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस से लोगों का खूब दिल जीता था। झनक शुक्ला ने भले ही अब इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है, लेकिन वह लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) ने बीते दिन लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिये। उनकी शादी से जुड़ी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं। झनक शुक्ला की शादी में उनकी मम्मी और एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला ने भी रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

झनक शुक्ला की हुई शादी

'करिश्मा का करिश्मा' स्टारर झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) ने अपनी शादी के खास मौके पर रेड साड़ी पहनी, जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक थी। वहीं उनके दूल्हे राजा स्वप्निल सूर्यवंशी ने व्हाइट शेरवानी और रेड पगड़ी पहनी थी, जिसमें वह काफी डैशिंग लगे। झनक शुक्ला की शादी पहाड़ी रीति-रिवाजों से हुई। फेरों से इतर बारात के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला अपने दामाद का स्वागत करती नजर आईं। बता दें कि झनक शुक्ला और स्वप्निल सूर्यवंशी का रोका जनवरी, 2023 में ही हो गया था।

End Of Feed