टीवी मसाला

गणपति विसर्जन में लगातार बज रहे ढोल से परेशान हुईं कशिश कपूर, बोलीं- किसी को परेशान करके कौन सी भक्ति होती है...

Kashish Kapoor Slams Loud Dhol And Music During Ganpati Visarjan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कशिश कपूर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गणपति विसर्जन के दौरान बजने वाले लाउड म्यूजिक और ढोल पर अपनी नाराजगी जाहिर करती नजर आईं। कशिश कपूर ने इसे हैरेसमेंट का नाम भी दिया।

FollowGoogleNewsIcon

Kashish Kapoor Slams Loud Dhol And Music During Ganpati Visarjan: टीवी की मशहूर पर्सनालिटी कशिश कपूर अपने बेबाक अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं। कशिश कपूर ने बिग बॉस 18 में रहते हुए सुर्खियां तो बटोरीं ही, साथ ही अब वह सोशल मीडिया पर भी अपनी बेबाकी का सबूत देती नजर आ रही हैं। हाल ही में कशिश कपूर (Kashish Kapoor) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विसर्जन के दौरान बजने वाले लाउड म्यूजिक और ढोल पर नाराजगी जाहिर करती नजर आईं। कशिश कपूर ने अपने वीडियो में ये तक सवाल किया कि किसी को परेशान करके कौन सी भक्ति होती है। कशिश कपूर का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

फोटो क्रेडिट- कशिश कपूर इंस्टाग्राम

कशिश कपूर (Kashish Kapoor) ने अपने वीडियो में कहा, "दूसरों को परेशान करके कौन सी भक्ति होती है। और मुझे पता है कि अब मैं ये बोल रही हूं तो आएंगे कुछ धर्म के रक्षक मेरे कमेंट सेक्शन में मुझे गाली देने। लेकिन प्लीज मेरी बात समझें, जो मैं बोल रही हूं। मैं 20वीं मंजिल पर रहती हूं और मेरे घर के सारे खिड़की दरवाजे सब बंद हैं, लेकिन अभी ये जो नीचे शोर हो रहा है ये जो बज रहा है वो मेरे दिमाग में घुस रहा है। मैं समझती हूं कि विसर्जन है, जुलूस है, मैं भी गई हूं और मुझे पसंद है। ये एहसास कमाल का है, लेकिन भाई 15 मिनट, 20 मिनट, आधा घंटा, एक घंटा, लेकिन ये साढ़े तीन घंटे से बजे जा रहा है। कितना इंप्रेस करोगे बप्पा को एक ही कोने में बजा-बजाकर।"

कशिश कपूर (Kashish Kapoor) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने अपने वीडियो में आगे कहा, "और थोड़ा सही आवाज में बजाओगे तो क्या बप्पा बुरा मान जाएंगे? थोड़ा लॉजिकल, रीजनेबल डेसिमल में तो बजाओ। ना सुर है ना ताल है, खाली पीटे ही जा रहे हो साढ़े तीन घंटे से। सिर में दर्द हो गया है, अब तो बंद कर दो भाई। भगवान समझेंगे कि तुम उन्हें प्यार करते हो। लेकिन प्लीज परेशान करना बंद करो। अब गाली देने मत आना, समझो इसे प्लीज।"

End Of Feed