टीवी मसाला

Khatron Ke Khiladi 15 को मिला अपना एक और कन्फर्म कंटेस्टेंट, रोडीज में मचा चुका है धमाल

Khatron Ke Khiladi 15 Confirm Contestant: कलर्स टीवी का पसंदीदा रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' जल्द ही छोटे परदे पर दस्तक देने वाला है। ऐसे में शो से जुड़ी खबर सामने आई है कि मेकर्स को अपना एक और कन्फर्म कंटेस्टेंट मिल गया है। इस रिपोर्ट में जानिए एक्टर का नाम।

FollowGoogleNewsIcon

Khatron Ke Khiladi 15 Confirm Contestant: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' जल्द ही टीवी की दुनिया में लौटने वाला है। मेकर्स भी सीजन 15 के लिए तैयार में जुट चुके हैं तभी हर एक सेलेब्स को शो के लिए ऑफर भेज रहे हैं। आए दिन शो की कंटेस्टेंट लिस्ट से जुड़ी रुमर्स उड़ते रहते हैं। इस बीच खबर सामने आई है कि मेकर्स को अपना एक और कन्फर्म कंटेस्टेंट मिल गया है। ये टीवी स्टार्स पहले शो रोडीज में भी खतरनाक स्टंट कर फाइनलिस्ट रह चुका है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिरपोर्ट में जानिए नाम।

Baseer Ali In Khatron Ke Khiladi 15

कलर्स टीवी का शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' (Khatron Ke Khiladi 15) में और कोई नहीं बल्कि बसीर अली (Baseer Ali) नजर आने वाले हैं। जी हां, ये वो ही बसीर है जो रोडीज में नजर आ चुके हैं। सिर्फ यही नहीं रोडीज के बाद वो सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में नजर आए थे। श्रद्धा आर्या स्टारर सीरियल में एक्टर ने शौर्य का किरदार निभाया था। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होने वाला है की 'खतरों के खिलाड़ी' में बसीर अली अन्य कंटेस्टेंट को टक्कर दे पाएंगे या नहीं। इस खबर के सामने आते ही बसीर के फैंस खुशी से झूम उठे हैं।

शो की बात करें तो रुमर्स हैं कि 'बिग बॉस 18' फेम ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा भी कन्फर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल है। वहीं टेली टॉक की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स के अनुसार 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग अगले महीने यानी मई में शुरू हो सकती है। जुलाई में शो छोटे परदे पर टेलिकास्ट होने की उम्मीद है। अब तक मेकर्स ने गुलकी जोशी, एल्विश यादव, भाविका शर्मा, अभिषेक मल्हान जैसे कई कलाकारों को शो ऑफर किया है।

End Of Feed