Laughter Chefs 2 में मन्नारा चोपड़ा की जगह लेगी ये TV एक्ट्रेस, शो में लगाएगी हॉटनेस का तड़का

Laughter Chefs 2
Laughter Chefs 2 Update: टीवी दुनिया का घर-घर मशहूर रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' अपने सीजन 2 के साथ दर्शकों के दिलों-दिमाग पर राज कर रहा है। शो में टीवी स्टार्स अपनी कुकिंग स्किल्स से लोगों को काफी इंप्रेस कर रहे हैं। सिर्फ यही नहीं 'लाफ्टर शेफ 2' टीआरपी लिस्ट में भी गदर काट रहा है जो अन्य शोज के लिए खतरे की घंटी है। कुछ समय पहले चलते शो को मन्नारा चोपड़ा ने अलविदा कह दिया जिसे सभी शॉक थे। अब खबर आ रही है कि मेकर्स को मन्नारा का रिपलेसमेंट मिल गया है। आखिर ये हसीना कौन है जानिए नाम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) को कलर्स चैनल की तरफ से एक्सटेंशन मिला लेकिन मन्नारा चोपड़ा ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की वजह से शो को अलविदा कह दिया। मन्नारा के जाने से फैंस काफी उदास हुए लेकिन एक तरफ खुशी भी थी की उन्हे जल्द ही नए प्रोजेक्ट्स में देखा जाएगा। मन्नारा के शो छोड़ते ही मेकर्स रिपलेसमेंट ढूँढने में लग चुके थे लेकिन अब लगता है तलाश पूरी हो चुकी है। शो 'लाफ्टर शेफ 2' में मन्नारा को कोई और नहीं बल्कि निया शर्मा रिप्लेस करेंगी। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मेकर्स शो के सीजन 1 में नजर आ चुकीं निया शर्मा को ही लेकर आएंगे।
शो के सीजन 1 में निया शर्मा (Nia Sharma) की जोड़ी सुदेश लहरी संग थी। दोनों ने शो के दौरान जनता को खूब एंटरटेन किया था। अब निया के वापिस आने के बाद सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि सुदेश भी काफी खुश होने वाले हैं। बता दें इससे पहले शो को अब्दु रोजिक ने अलविदा कहा था लेकिन उनकी जगह तुरंत करण कुंद्रा को दी गई। हालांकि अभी तक मेकर्स और एक्ट्रेस की तरफ से इन रुमर्स पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited