टीवी मसाला

Khatron Ke Khiladi 15: छोटे पर्दे पर धाकड़ वापसी के लिए तैयार है रोहित शेट्टी का शो, जानें कब होगा रिलीज

Khatron Ke Khiladi 15 Back On Track: रोहित शेट्टी का धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी' अपने हर सीजन के साथ लोगों का खूब मनोरंजन करता है। खास बात तो यह है कि सीजन 17 भी अब छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो के रिलीज से जुड़ी जानकारी हाल ही में सामने आई है।

FollowGoogleNewsIcon

Khatron Ke Khiladi 15 Back On Track: रोहित शेट्टी के धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'खतरों के खिलाड़ी' के हर सीजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। ऐसे में लोग सीजन 15 का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। खास बात तो यह है कि 'खतरों के खिलाड़ी 15' को लेकर दर्शकों का ये इंतजार अब खत्म होने वाला है। दरअसल, 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) का सीजन 15 टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। पहले जहां 'खतरों के खिलाड़ी 15' की रिलीज डेट अगस्त में बताई जा रही थी तो वहीं अब मेकर्स ने इसे आगे बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि शो अगले साल तक छोटे पर्दे पर वापसी करेगा।

'खतरों के खिलाड़ी 15' के रिलीज से जुड़ा अपडेट (फोटो क्रेडिट - गॉसिप टीवी (X)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'खतरों के खिलाड़ी 15' (Khatron Ke Khiladi 15) को जनवरी 2026 में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि इस मामले पर अभी तक मेकर्स या चैनल की ओर से कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। वहीं होस्ट की बात करें तो सीजन 15 में भी रोहित शेट्टी ही बतौर होस्ट नजर आएंगे। बता दें कि चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बीच अनबन के कारण 'खतरों के खिलाड़ी 15' के रिलीज में इतना वक्त लग रहा है। वरना शो के लिए अभी तक कई स्टार्स को अप्रोच किया जा चुका था।

End Of Feed