टीवी मसाला

Pati Patni Aur Panga: अविका गोर ने सरेआम मंगेतर संग शादी का किया ऐलान, बोली- अब असली वधू बनने जा रही हूं...

Avika Gor Announces Wedding With Milind Chandwani On Pati Patni Aur Panga: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अविका गोर और मिलिंद चंदवानी सगाई के बंधन में तो बंध ही चुके हैं। खास बात तो यह है कि अब दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए भी तैयार हैं। खुद एक्ट्रेस ने अपनी शादी का ऐलान किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Avika Gor Announces Wedding With Milind Chandwani On Pati Patni Aur Panga: टीवी की 'बालिका वधू' यानी अविका गोर ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। अविका गोर ने 'बालिका वधू' की आनंदी बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इसके बाद वह 'ससुराल सिमर का' में भी नजर आई थीं। अविका गोर ने टीवी सीरियल्स के साथ-साथ फिल्मों में भी हाथ आजमाया, वहीं अब वह 'पति पत्नी और पंगा' के जरिए दोबारा टीवी पर धाकड़ वापसी के लिए तैयार हैं। खास बात तो यह है कि इस शो में अविका गोर (Avika Gor) अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ नजर आएंगी। इतना ही नहीं, अविका गोर ने 'पति-पत्नी और पंगा' में रहते हुए मिलिंद चंदवानी संग शादी का ऐलान भी कर दिया है।

फोटो क्रेडिट- मिलिंद चंदवानी इंस्टाग्राम

'बालिका वधू' फेम अविका गोर (Avika Gor) ने मिलिंद चंदवानी संग शादी का ऐलान करने से पहले अपने काम का आभार जताया, साथ ही चैनल को भी शुक्रिया कहा। एक्ट्रेस ने कहा, "उस जगह वापसी करना थोड़ा अतुल्य है, जहां से सब चीजों की शुरुआत हुई थी। आभार और पुरानी यादों के साथ। 'बालिका वधू' ने मुझे और यहां मौजूद बहुत से लोगों को अपनी किस्मत दोबारा लिखना सिखाया। सालों बाद मैं कलर्स पर आई हूं आनंदी बनकर नहीं बल्कि अविका गोर बनकर, जो जिंदगीभर के लिए अपना चुनाव करने के लिए तैयार है।"

End Of Feed