संग्राम सिंह को निकिता रावल संग दिल लगाता देख पायल रोहतगी का छलका दर्द, पुरानी फोटो शेयर कर कह डाली मन की बात

Image Source: Payal Rohtagi Instagram
Payal Rohatgi Cryptic Post On Betrayal: कपल पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया है। शादी के 3 साल बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है क्यूंकी कुछ ऐसी खबरें इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। रुमर्स हैं कि पायल के पति संग्राम सिंह का एक्ट्रेस निकिता रावल संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। इसी के साथ दोनों की तलाक की खबरें भी पिछले कई महीने से उड़ रही हैं। अब खुद अपने पति संग्राम के निकिता संग अफेयर पर पायल रोहतगी ने चुप्पी तोड़ते हुए पोस्ट शेयर किया।
एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने अपनी और संग्राम सिंह (Sangram Singh) के रीसेप्शन की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'धोखा हमेशा वफादारी के वेश में आता है जब तक कि मुखौटा उतर न जाए।' इससे पहले भी पायल ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'एक अमीर आदमी से पूछा कि उसने यह कैसे किया और उसने कहा, 'मैंने हर किसी की मदद करने की कोशिश करना बंद कर दिया।' इस पोस्ट को देखकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं क्या सच में संग्राम सिंह ने शादीशुदा होकर एक्स्ट्रा मैरीटल अफेयर कर लिया है? पायल और संग्राम ने अभी तक इन खबरों पर सीधे तरीके से बयान नहीं दिया है लेकिन इसका इंतजार सभी को रहेगा।
वहीं कल निकिता रावल ने एक मीडिया पोर्टल को बयान देते हुए इन रुमर्स को खारिज कर दिया था। निकिता ने संग्राम को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि ये खबरें झूठी हैं और इन्ही की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में गड़बड़ी कर चुकी हैं।' इसी साल के शुरुआत में पायल ने संग्राम के चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर 'HAQ' की रिलीज डेट हुई आउट !! इस दिन हिलेंगे सिनेमाघर

Bigg Boss 19 Exclusive: मृदुल तिवारी संग बान्डिंग पर बोलीं नतालिया जानोसजेक, कहा 'मुझे धोखा मिला...'

Bigg Boss 19 Exclusive: नतालिया के लिए मृदुल तिवारी से ज्यादा खास था ये कंटेस्टेंट, नाम सुनकर हैरान होंगे आप

फराह खान ने सलमान खान को लेकर बाबा रामदेव से कही ऐसी बात, हंसी नहीं रोक पाएं योग गुरु

Mirai Hindi Box Office Day 4: 10 करोड़ी होने से एक कदम दूर है तेजा सज्जा की फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited