टीवी मसाला

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में होगी Romiit Raaj की वापसी? एक्टर ने कहा 'सब कुछ मुमकिन है...'

Romiit Raaj Reacts on Return to YRKKH Rumours: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) को हाल ही में रोमित राज ने अलविदा कहा। अब कुछ समय पहले रोमित राज ने एक मीडिया पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए शो में वापिस आने वाले रुमर्स पर रिएक्ट किया।

FollowGoogleNewsIcon

Romiit Raaj Reacts on Return to YRKKH Rumours: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों काफी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। कहानी में रोहित और शिवानी मौत के घाट उतर गए। ऐसे में पूरे पोद्दार परिवार के सिर पर मातम के बदल छा गए हैं तो रुही और दक्ष अकेले रह गए। सभी रोमित राज के शो छोड़ने को लेकर दुखी है। इस बीच रोमित राज ने हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि क्या पता वो सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लौट सकते हैं।

Romiit Raaj Reacts on Return to YRKKH Rumours

इंडिया फॉर्म संग एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान टीवी एक्टर रोमित राज (Romiit Raaj) ने कहा 'मैं जनता से मिल रहे प्यार में डूबा हुआ हुआ हूं। मैं शो में वापिस आने वाले रुमर्स पर कुछ कह नहीं सकता लेकिन सबकुछ मुमकिन है। मुझे नहीं पता की क्या मैं रोहित के रूप में सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में दोबारा या फिर नए किरदार के साथ लौटूँगा। रोहित पोद्दार किरदार मेरे दिल के काफी करीब था।' रोमित राज के साथ-साथ शो से विभूति ठाकुर ने भी बिदाई ली थी।

सोशल मीडिया पर कई फैंस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स को सुझाव दे रहे हैं कि कहानी में आगे चलकर रुही की जिंदगी में रोहित के हमशक्ल की एंट्री होनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ फैंस का मानना है कि रोमित राज का किरदार अभी और शो में मेकर्स को दिखाना चाहिए था। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीआरपी इस हादसे के बाद क्या होगी ये देखना काफी मजेदार होने वाला है। आज 7 अप्रैल के एपिसोड में अरमान-अभिरा पोद्दार हाउस वापिस लौट आएंगे। अभीर और चारु भी कियारा के चलते एक दूजे से दूर हो जाएंगे।

End Of Feed