टीवी मसाला

Sheezan khan से नहीं, मरने से 15 मिनट पहले इस लड़के से बात कर रही थीं Tunisha Sharma, वकील ने किया खुलासा

Tunisha Sharma Suicide Case: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में अब एक बड़ा खुलासा हो गया है। शीजान खान के वकील ने कल पालघर कोर्ट में दावा किया है कि तुनिषा शर्मा एक अली नाम के शख्स को डेट कर रही थीं। आत्महत्या करने से 15 मिनट पहले उन्होंने उससे वीडिया कॉल पर बात की थी।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • तुनिषा शर्मा आत्महत्या केस में हुआ बड़ा खुलासा।
  • शीजान खान के वकील ने कोर्ट में बड़ा दावा किया है।
  • आत्महत्या से 15 मिनट पहले तुनिषा ने अली नाम के शख्स से बात की।

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनीषा शर्मा आत्महत्या केस में अब एक और बड़ा खुलासा हो गया है। बीते दिन शीजान खान (Sheezan Khan) के परिवार ने उनकी जमानत के लिए कोर्ट मैं अर्जी पेश की थी, हालांकि शीजान खान और उसके परिवार को निराशा ही हाथ लगी है। कोर्ट ने शीजान खान की न्यायिक हिरासत को 11 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। इस बीच तुनीषा शर्मा आत्महत्या मामले में अब एक और शख्स की एंट्री हो गयी है। शीजान खान के परिवार ने बीते दिन कोर्ट में खुलासा किया है कि आत्महत्या से 15 मिनट पहले तुनीषा अपने टिंडर डेट अली से बात कर रही थीं। शीजान खान के वकील ने दावा किया है कि शीजान खान के साथ ब्रेकअप के बाद तुनिषा किसी और शख्स को डेट कर रही थीं, जो कि यह अली ही है।

Tunisha Sharma and Sheezan Khan

अली नाम के शख्स को डेट कर रही थीं तुनिषा

शीजान खान के वकील ने पालघर कोर्ट में कहा, ‘तुनीषा शर्मा आत्महत्या मामले में शीजान खान निर्दोष हैं। 21 दिसंबर 2022 से 23 दिसंबर 2022 तक तुनीषा शर्मा अपने टिंडर डेट अली के साथ ही थी। वहीं 24 दिसंबर को आत्महत्या करने से पहले भी तुनीषा ने पूरे 15 मिनट तक अली से वीडियो कॉल पर बात की थी’। इसके साथ ही वकील ने दावा किया था कि तुनिषा उसी अली के साथ रिलेशन में थीं।

तुनीषा की मां ने लगाए गंभीर आरोप

इससे पहले तुनीषा की माँ ने शीजान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा, ‘'मेरी बेटी की मौत एक आत्महत्या के साथ ही मर्डर भी हो सकती हैं, मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि शीजान उसे जिस अस्पताल में ले गया वह काफी दूर था, सेट से 5 मिनट की दूरी पर ही एक अस्पताल था। अगर तुनिषा को नजदीकी अस्पताल में ले जाया होता तो शायद आज वो जिंदा होती। क्योंकि सेट पर उसकी सांसे चल रही थीं वह जिंदा थी’।

End Of Feed