टीवी मसाला

पराग त्यागी ने साझा किया Shefali Jariwala से जुड़ी यादों का पिटारा, भावुक होकर बोले- मरते दम तक प्यार करुंगा

Parag Tyagi Emotional Post For Shefali Jariwala: टीवी के चर्चित एक्टर पराग त्यागी ने हाल ही में पत्नी शेफाली जरीवाला को याद करते हुए पोस्ट साझा की है। पराग त्यागी ने शेफाली संग अपनी कुछ यादें साझा कीं और कैप्शन में लिखा कि वह मरते दम तक उन्हें प्यार करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Parag Tyagi Emotional Post For Shefali Jariwala: टीवी और बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली शेफाली जरीवाला को गुजरे हुए ढाई महीने बीत चुके हैं। शेफाली जरीवाला ने 42 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन के बाद एक भी दिन फैंस उन्हें याद करना नहीं भूलते हैं। वहीं शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी भी उन्हें खूब याद करते हुए नजर आते हैं। बीते दिन पराग त्यागी ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने शेफाली जरीवाला संग जुड़ी पुरानी यादों को संजोया हुआ था। वीडियो में पराग त्यागी (Parag Tyagi) और शेफाली की कुछ पुरानी फोटोज थीं, जिनमें उनकी खुशी देखने लायक रही। इस पोस्ट के कैप्शन में पराग त्यागी ने अपने दिल का गुबार भी निकाला।

फोटो क्रेडिट- पराग त्यागी इंस्टाग्राम

शेफाली जरीवाला संग पोस्ट साझा करते हुए पराग त्यागी (Parag Tyagi) बेहद भावुक नजर आईं। पराग त्यागी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "तुम ही एक कारण हो जिससे मैं प्यार करने के काबिल बना और प्यार का हकदार बना परी। मैं तुम्हें अभी भी वैसे ही प्यार करता हूं, जैसे पहले करता था और हमेशा करूंगा। मैं तुम्हें मरते दम तक प्यार करूंगा और ये मेरा वादा है, गारंटी है मेरी गुंडी मेरी जान।" पराग त्यागी की ये पोस्ट देखते ही देखते सुर्खियों में आ गई, साथ ही वीडियो पर अभी तक 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। पराग के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस जसवीर कौर ने लिखा, "हिम्मत रखना।"

पराग त्यागी (Parag Tyagi) के इस वीडियो पर फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "आज अचानक से शेफाली जरीवाला मेरे सपने में आईं। हो सकता है कि मैं आपका वीडियो देखती रहती हूं, इसलिए। हिम्मत रखना पराग। ये थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आपको अपने लिए, माता-पिता और उनके माता-पिता के लिए हिम्मत रकनी होगी।" दूसरे यूजर ने लिखा, "आप हमेशा खुश रहो। आप हमेशा शेफाली मैम को यूं ही प्यार करो।"

End Of Feed