टीवी मसाला

BALH 4 Latest Promo: भाग्यश्री के परिवार के सामने ऋषभ का भांडाफोड़ करेगी नायसा, पता चलेगा कपूर खानदान के बेटे का सच

BALH 4 Latest Promo : बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 का नया प्रोमो सामने आ गया है। आगे शो में बड़ा धमाका होने वाला है। क्योंकि जो ऋषभ दुनिया से अपनी सच्चाई छिपा रहा था उसका पर्दाफ़ाश होने वाला है। आइए बताते हैं आने वाले एपिसोड में क्या होगा।

FollowGoogleNewsIcon

BALH 4 Latest Promo: शिवांगी जोशी( Shivangi Joshi) और हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopda) स्टार शो बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 के साथ टीवी पर स्ट्रीम हो रहा है। शो की कहानी लोगों को अपनी तरफ खींच रही है। भाग्यश्री और ऋषभ की जोड़ी भी फैंस को काफी पसंद आ रही है। हालांकि शो का लेटेस्ट ट्रैक फैंस को बोर कर रहा हैं, लेकिन अब और नहीं। क्योंकि मेकर्स शो में बड़ा धमाका लेकर आ रहे हैं। शो के लेटेस्ट प्रोमो से पता चला है कि ऋषभ की सच्चाई का पर्दाफ़ाश होगा। ये सच कोई और नहीं बल्कि भाग्यश्री की बॉस बताएगी। आइए बताते हैं आने वाले एपिसोड में क्या होगा।

Image Source: Sony Liv

पिछले एपिसोड में आपने देखा कैसे ऋषभ भाग्यश्री से अपने प्यार का इजहार करने के लिए उसके आगे-पीछे घूमता है। दूसरी तरफ तीज की पार्टी में नायसा भी वहाँ आ जाती है। ऋषभ उसे देखकर छिप जाता है। ऋषभ-भाग्यश्री से अपने दिल की बात कहने ही वाला होता है कि बात अधूरी रह जाती है। आगे एपिसोड में देखने को मिलेगा कि नायसा और ऋषभ का सामना होगा।

शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिलेगा की नायसा सबके सामने ऋषभ को अपना पति बुलाती है। जिसे सुनकर भाग्यश्री के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। भाग्यश्री कहती है कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हो, तभी नायसा बताती है कि ये लड़का कोई और नहीं बल्कि कपूर खानदान का वारिस है"आरके" और यह मेरा पति है। नायसा सबके सामने ऋषभ का भांडाफोड़ कर देगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि सच्चाई पता चलें के बाद भाग्यश्री क्या करेगी।

End Of Feed