टीवी मसाला

TMKOC: दिलीप जोशी ने गुस्से में पकड़ लिया था असित मोदी का कॉलर, पोल खोलते हुए बोली एक्ट्रेस- खूब बहस हुई...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dilip Joshi Asit Modi Fight: टीवी के चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिलीप जोशी ने एक बार असित मोदी संग झगड़े के बीच उनका कॉलर पकड़ लिा था। दोनों के बीच जमकर चिल्ला-चिल्ली भी हुई थी।
tmkoc dilip joshi on asit modi

फोटो क्रेडिट- असित मोदी इंस्टाग्राम, सोनी लिव

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dilip Joshi Once Fight With Asit Modi: टीवी के चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का उल्टा चश्मा ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो बीते 17 सालों से छोटे पर्दे पर धाक जमाया हुआ है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। इसके एक-एक किरदारों को लोग खूब पसंद करते हैं। यूं तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की गोकुलधाम सोसायटी लोगों को एकता का संदेश देती है। लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही है। दरअसल, हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की ही एक एक्ट्रेस ने बताया कि शो में जेठालाल का किरदार अदा करने वाले दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर ही पकड़ लिया था।

यह भी पढ़ें: TMKOC की बबीता जी क्यूँ हुई सोशल मीडिया से गायब, मुनमुन दत्ता पर गिरा है मुसीबतों का पहाड़

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने फिल्मीज्ञान को दिये इंटरव्यू में दिलीप जोशी और असित मोदी की लड़ाई से पर्दा उठाया। उन्होंने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा, "हॉन्ग कॉन्ग में दोनों की बहुत खराब लड़ाई हुई थी। सरेआम जमकर चिल्ला-चिल्लाकर लड़ाई हुई थी। दिलीप जी ने तो असित जी का कॉलर तक पकड़ लिया था। बहुत गरमा-गर्मी हो गई थी। एक बार तो बहुत ज्यादा हो गया था, इतना की सबस परेशान हो गए थे कि भाई तुम प्रोड्यूसर हो, बार-बार क्या जाते हो? दिलीप जी और असित जी की खूब बहस हुई थी।"

बता दें कि पहले भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के दिलीप जोशी और असित मोदी की लड़ाई की खबरें सामने आई थीं। लेकिन इसपर असित मोदी ने दावा किया था कि ये बातें पूरी तरह से झूठ हैं और लोग शो की सक्सेस से जल रहे हैं। दूसरी ओर दिलीप जोशी ने भी इन अफवाहों का खंडन किया था। लेकिन अब खुद जेनिफर मिस्त्री ने उनकी लड़ाई पर दावा किया है। एक्ट्रेस का ये तक कहना है कि शो में कुछ स्टार्स को दबाया भी जाता है, क्योंकि वे लोग आवाज नहीं उठाते।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited