टीवी मसाला

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: ऋषभ के बाप की जान बचाएगी भाग्यश्री, बेटे की सच्चाई जानकर हैरान होगा विनायक

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो की कहानी नए ट्विस्ट के साथ पेश हो रही है। भाग्यश्री और ऋषभ की लाइफ में जो ड्रामा चल रहा है उसे देखकर फैंस जानना चाहते हैं आगे क्या होगा।

FollowGoogleNewsIcon

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: शिवांगी जोशी( Shivangi Joshi ) और हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopda) स्टार शो बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 के साथ स्ट्रीम हो रहा है। शो की कहानी अपकमिंग एपिसोड के साथ और भी मजेदार होती जा रही है। इन दिनों शो का ट्रैक भी काफी मजेदार चल रहा है जिसे देखकर फैंस जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आगे क्या होगा। पिछले एपिसोड में जहां आपने देखा की ऋषभ भाग्यश्री को बचा लेता है लेकिन दूसरी तरफ उसके पापा बीमार हो जाते हैं। आज रात देखने को मिलेगा कि भाग्यश्री ऋषभ का पीछा करेगी और उसके पापा के पास जा पहुंचेगी। यहाँ पढ़ें आज रात का स्पॉइलर

Image Source: X Sony Liv

कार्तिक का सच आया सामने

भाग्यश्री के भाई कार्तिक का सच सामने आ गया है। विनायक और पदमा को पता चल गए है कि उसी ने घर को बेचा है। कार्तिक अपनी पत्नी को बताता है कि ये घर मेरी वजह से गया है। ये बात कार्तिक का छोटा भाई सुन लेगा। जिसके बाद घर में घमासान होगा। दोनों भाई एक-दूसरे की कॉलर पकड़ लेंगे और घर में जमकर हंगामा होगा।

End Of Feed