टीवी मसाला

स्मृति ईरानी ने सोहा अली खान के सामने खोले करियर के राज, एक्टर से नेता बनने की चुकाई थी कीमत, बताया- 'पिता ने दिया था एक साल का समय'

Smriti Irani on Soha Ali Khan Talk Show: अभिनेत्री और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनके स्ट्रगल भरे जीवन के बारे में हर कोई जनता है। लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जो उन्होंने हर किसी से छिपाकर रखी हैं, ये बातें आज उन्होंने सोहा अली खान के सामने बता ही दी।

FollowGoogleNewsIcon

Smriti Irani on Soha Ali Khan Talk Show: केन्द्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी इन दिनों अपने शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। टीवी इंडस्ट्री से राजनीति और राजनीति से वापिस टीवी में आई स्मृति ईरानी ने अपने करियर पर खुलकर बात की। सोहा अली खान के शो 'ऑल अबाउट हर' में स्मृति ईरानी ने एंट्री ली। जिसमें उन्होंने अपने करियर और राजनीति में होने वाली उथल-पुथल पर चर्चा की। स्मृति ईरानी ने सोहा अली खान के सभी सवालों का जवाब देते हुए, फैंस के बीच भी यह जानने की दिलचस्पी बढ़ा दी की उन्होंने इतनी मेहनत कैसी की।

Image Source: Soha Ali Khan Instagram

सोहा अली खान ( Soha Ali Khan) ने स्मृति ईरानी( Smriti Irani) से उनके करियर पर जमकर सवाल किए। सोहा ने स्मृति से पूछा की, 'आप टीवी का जाना-माना नाम थी, क्या इससे आपको राजनीति में फायदा हुआ"? इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि नहीं मुझे इसका नुकसान हुआ। लोगों का मानना है कि कोई भी एक्टर अपने करियर के अंत में राजनीति में आता है। लेकिन मैं तो शुरुआत में ही राजनीति में करियर बनाने आ गई थी , मुझे यहां पर कहीं ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। स्मृति ईरानी ने यह भी खुलासा किया कि 'मैंने अपने पिता से एक साल के लिए लोन लिया था, जिसके बदले में उन्होंने मुझसे वादा लिया था कि अगर मैं यह लोन नहीं चुकाती तो, मुझे उनके चुने हुए लड़के से शादी करनी पड़ेगी'।

सोहा अली खान ने उनसे 'क्योंकि सास भी कभी बहू' के बारे में पूछा, उनका सवाल था कि पहले की तुलसी को अब वाली तुलसी क्या सलाह देना चाहती है। स्मृति ईरानी ने जवाब में कहा कि 'ज्यादा पैसों का चेक लो'। स्मृति ईरानी ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें शो के लिए बाकी मेल स्टार्स से कम पैसे मिलते थे। इस शो की पुरी बातचीत उनके यूट्यूब चैनल पर मिल जाएगी।

End Of Feed