टीवी मसाला

TMKOC: 'मैं दया बेन को वापिस लेकर आऊंगा', फैंस की डिमांड पर असित मोदी ने दिया बयान, क्या 5 साल बाद होगी दिशा वकानी की वापसी!

TMKOC Is Disha Vakani Return in Show: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के निर्माता असित मोदी ने शो में दया बेन के किरदार को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि फैंस दया बेन की बार-बार डिमांड कर रहे हैं। हम दया को जरूर शो में लेकर आएंगे, उन्होंने अपनी आगे की तैयारियों के बारे में बात की।

FollowGoogleNewsIcon

TMKOC Is Disha Vakani Return in Show: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( TMKOC) पिछले कई साल से छाया हुआ है। शो में दया और जेठालाल की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है। हालांकि पिछले 5 साल से शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी( Disha Vakani) ने शो छोड़ दिया था। लेकिन आज भी दर्शकों को दया बेन की कमी महसूस होती है। फैंस अक्सर डिमांड करते हैं कि उन्हें दिशा वकानी को शो में वापिस देखना है। हालांकि मेकर्स की लाख कोशिश के बाद भी दिशा ने शो में लौटने से मना कर दिया है। अब शो के मेकर ने खुद ऐलान किया है कि वह नई दया लाकर रहेंगे।

TMKOC Is Disha Vakani Return in Show

इंडियन एक्सप्रेस के साथ लेटेस्ट इंटरव्यू में असित मोदी( Asit Modi) ने खुलासा किया कि वह शो में दया भाभी का किरदार जरूर लेकर आएंगे। लोगों का कहना है कि दया भाभी के जाने के बाद से उन्हें शो पसंद नहीं आया मैं भी इस बात से सहमत हूं, हमारी पुरी टीम कोशिश कर रही है कि जल्द ही दया भाभी के किरदार को वापिस लाया जाए। दिशा वकानी के बारे में बात करते हुए असित ने कहा कि उनकी पारिवारिक जिम्मेदारी हैं जिस वजह से वह काम पर नहीं आना चाहती। वह मेरी बहन जैसी हैं हम सभी बातें एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं

असित मोदी ने कहा कि दिशा वकानी ( Disha Vakani) का वापिस आना बहुत मुश्किल है। हमारी टीम दिशा जैसी एक्ट्रेस की ही तलाश कर रही है। कुछ एक्ट्रेस को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जल्द ही नई दया भाभी देखने को मिलेगी।

End Of Feed