टीवी मसाला

Sheezan Khan की इस हरकत की वजह से गई Tunisha Sharma की जान, एक्ट्रेस की मां ने कहा- 'वो जिंदा थी..'

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में हर दिन एक नई सच्चाई सामने आ रही है। तुनिषा शर्मा और शीजान खान का परिवार नए-नए दावे कर रहा है। तुनिषा शर्मा की मां ने दावा किया है कि शीजान खान जानबूझ कर तुनिषा को पास वाले अस्पताल में नहीं ले गया और इसी वजह से उसकी जान चली गई।

FollowGoogleNewsIcon

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) आत्महत्या मामले में फिलहाल शीजान खान को हिरासत में ही लिया गया है। एक्टर की हिरासत पर आज कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। इससे पहले तुनिषा शर्मा की मां वनिता ने शीजान खान को लेकर एक और दावा कर दिया है। शीजान खान का परिवार भी इस बीच नए-नए दावे कर रहा है। वहीं तुनिषा शर्मा की मां ने इस पूरे मामले में अब तक का शायद सबसे बड़ा खुलासा किया है। तुनिषा की मां ने कहा कि उनकी बेटी को बचाया जा सकता था, वह सेट पर जिंदा थी और सांसे ले रही थी। तुनिषा की मां ने दावा किया है कि शीजान खान जानबूझ कर उनकी बेटी को पास वाले अस्पताल में नहीं ले गया और इसी वजह से उसकी जान चली गई। आइए जानते हैं तुनिषा की मां वनिता ने अब क्या कुछ कहा है।

Tunisha Sharma Mother on Sheezan Khan

'वो सांसे ले रही थी'

तुनिषा की मां ने ANI से बात करते हुए कहा, 'मेरी बेटी की मौत एक आत्महत्या के साथ ही मर्डर भी हो सकती हैं, मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि शीजान उसे जिस अस्पताल में ले गया वह काफी दूर था, सेट से 5 मिनट की दूरी पर ही एक अस्पताल था। अगर तुनिषा को नजदीकी अस्पताल में ले जाया होता तो शायद आज वो जिंदा होती। क्योंकि सेट पर उसकी सांसे चल रही थीं वह जिंदा थी।'

शीजान के परिवार को दिया मूंहतोड़ जवाब

इस बीच तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान खान के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी पलटवार किया है, 'तुनिषा और मेरे रिश्ते के बारे में कोई और सवाल नहीं उठा सकता है और ना ही मुझे किसी को कोई जवाब देने की जरूरत है।' तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान खान के परिवार पर उनकी बेटी का धर्म परिवर्तन करने का आरोप भी लगाया है।

End Of Feed