टीवी मसाला

TV की इस पॉपुलर हसीना के पहले पति ने की मारपीट तो दो साल में टूटी शादी, अब दूसरी शादी से होने जा रही है पहली औलाद

Soumya Seth is Pregnant: टीवी अभिनेत्री सौम्या सेठ कुछ ही महीनों में दोबारा मां बनने वाली है। उन्होंने यह खबर फैंस को शेयर की है और बताया है कि वह तीन से चार होने वाले हैं। अपनी पहली शादी से परेशान सौम्या ने शुभम के साथ दोबारा अपना घर बसा लिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Soumya Seth is Pregnant: टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ ( Soumya Seth) इन दिनों शोबिज से दूर हैं। एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले ही टीवी को अलविदा कह दिया था और यूएस में जाकर बस गई थी। हाल ही में सौम्या ने अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है। वो यह कि वह दूसरी बार मां बनने जा रही है। अपनी दूसरी शादी से एक्ट्रेस को जल्द ही बच्चा होने वाला है। हालांकि सौम्या के पास पहले भी एक बेटा है जो उनकी पहली शादी से हुआ था। अब एक्ट्रेस तीन से चार होने वाले हैं। इस न्यूज ने फैंस को खुश कर दिया है।

Soumya Seth is Pregnant

नव्या शो से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सौम्या अब बेशक से इंडस्ट्री से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस के करीब रहती है। सौम्या कुछ साल पहले ही इंडिया से दूर यूएस जाकर बस गई थी, अपने बेटे और पति के साथ वह यूएस में रह रही है। वहीं अब सौम्या ने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है वह ये कि सौम्या मां बनने वाली हैं। उनकी दूसरी शादी से पहला बेबी जुलाई 2025 में आने वाला है। एक्ट्रेस ने दो साल पहले ही शुभम चुहाड़िया से शादी की थी। शुभम एक फैशन डिजाइनर हैं और सौम्या भी अब रियल इस्टेट का बिजनेस कर रही है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी है और बताया है कि हम तीन से चार होने वाले हैं।

बताते चले कि सौम्या ने 2017 में बिजनेसमैन अरुण कपूर से शादी की थी जिससे उन्हें एक बेटा भी है। लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और दो साल बाद ही इनका तलाक हो गया। सौम्या ने अरुण पर मारपीट का आरोप लगाया था।

End Of Feed