टीवी मसाला

लिफ्ट में घुस रही Urfi Javed से टकराया आदमी, अदाकारा बोली 'जिससे मैं टकरायी, उसकी किस्मत...'

Urfi Javed bumped into a man: अदाकारा उर्फी जावेद मीडियावालों से मिलकर लिफ्ट में घुस रही थीं, तभी एक व्यक्ति उनसे टकरा गया। उर्फी जावेद के आसपास लोग जब उनका मजाक उड़ाने लगे तो अदाकारा ने कहा कि उस आदमी की किस्मत अच्छी है, इसलिए वो उनसे टकराया। उर्फी जावेद का जवाब सुनकर लोग उनकी हाजिरजवाबी के कायल हो गए।

FollowGoogleNewsIcon

Urfi Javed bumped into a man: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनके कपड़ों पर हर किसी का ध्यान जाता है क्योंकि स्पेशल डिजाइन हर किसी को चौंका देते हैं। अदाकारा उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज भी अपने अतरंगी कपड़ों में निकली थीं, जिस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि लोग हंसने लगे। असल में उर्फी जावेद लिफ्ट का इंतजार कर रही थीं और मौजूद मीडिया से बात कर रही थीं। इसी दौरान लिफ्ट से एक व्यक्ति निकला, जो उर्फी जावेद से जाकर टकरा गया। बस फिर क्या था वहां मौजूद लोग हंसने लगे और उर्फी से पूछने लगे कि उनके साथ लगातार ऐसे ही हादसे हो रहे हैं।

लिफ्ट में घुस रही Urfi Javed से टकराया आदमी

अदाकारा उर्फी जावेद ने लोगों का जवाब तुरंत देने सही समझा और बोलीं 'जिससे मैं टकरायी, उसकी किस्मत अच्छी है ना।' उर्फी जावेद के आसपास मौजूद फोटोग्राफर्स जवाब सुनकर चौंक गए और अदाकारा की हाजिरजवाबी की तारीफ करने लगे। आप उर्फी जावेद का वायरल होता वीडियो नीचे देख सकते हैं:

उर्फी जावेद के कपड़ों की बात की जाए तो वो आज ब्लैक रंग की ड्रेस पहनकर निकलीं, जो अलग-अलग जगह से कटी हुई है। उनकी ड्रेस का डिजाइन सभी का ध्यान खींच रहा है। उर्फी जावेद हर रोज नई ड्रेस पहनकर निकलती हैं, जो अपने आपमें अलग होती है। उर्फी जावेद की ड्रेस देखकर लोग सोचते हैं कि वो इतने अतरंगी डिजाइन कैसे बनाती हैं? जो लोग उर्फी जावेद को क्रिटिसाइज करते हैं, वो भी अदाकारा के फैशन सेंस के कायल हैं और यह मानते हैं कि बड़े-बड़े डिजाइनर हर रोज नई ड्रेस नहीं बना पाते हैं।

End Of Feed