टीवी मसाला

YRKKH Spoiler 11 August: बिखरे हुए रिश्तों को समेटेगा अरमान, कियारा और अभीर के बीच बढ़ी नजदीकियां

YRKKH Spoiler 11 August: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज दिखाया जाएगा कि अभिरा मायरा के लिए क्लासिकल डांस सीखने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ अरमान एक एक बिखरे हुए रिश्तों को समेट ने की कोशिश कर रहा है। यहाँ पढ़िए आज 11 अगस्त का स्पॉइलर।

FollowGoogleNewsIcon

YRKKH Spoiler 11 August: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि कहानी दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है। मेकर्स पर पूरा जोर लगा रहे हैं कि इस सीरियल को और भी ज्यादा धमाकेदार बनाया जाए। जैसा कि आपको मालूम है कि अभिरा पूरी कोशिश कर रही है कि वो अपनी बेटी मायरा का दिल में जगह बना सके। अभिरा के कान तरस रहे हैं कि कब मायरा उसे मां कहकर बुलाएगी। दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में भी एक से बढ़कर एक सियापे हो रहे हैं। तो चलिए जानिए इस रिपोर्ट में आज के एपिसोड में क्या नया देखने को मिलेगा।

YRKKH Spoiler 11 August

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि शुरुआत अरमान से होगी जो गीतांजली पर भड़क रह होगा क्यूँकि वो अभिरा और मायरा के बीच दीवार बन बार बार खड़ी हो जाती है। अरमान को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया कि डांस मुकाबले के लिए मायरा संग अभिरा नहीं बल्कि गीतांजली ने अपना नाम लिखवाया। गीतांजली कहेगी कि वो ये साबित कर के रहेगी कि वो अभिरा से एक अच्छी मां और डांसर दोनों है। जवाब में अरमान भी कह देगा कि गीतांजली ओवर कॉन्फिडेंस होना अच्छी बात नहीं है क्यूँकि तुम अभिरा को नहीं जानती। वो एक अपनों के लिए कुछ भी कर सकती है। ये सुनकर गीतांजली के पसीने छूटने लगते हैं। दूसरी तरफ गोएनका हाउस में अभिरा मायरा का धन्यवाद करेगी कि उसने साथ डांस करने का मौका दिया। तभी कियारा अभीर के कमरें में आकार उसे धन्यवाद करेगी कि उसकी वजह से तान्या घर वापिस आ गई। अभीर कियारा का साथ मांगेगा वापिस एक रॉकस्टार बनने के लिए। दोनों के बीच प्यार वाली टेंशन देखने को मिल रही है।

राजन शाही के सीरियल में आगे अरमान तान्या को बताएगा कि कृष बहुत अच्छा लड़का था लेकिन वक्त के साथ वो बदल गया। बेशक तुम अपने रिश्ते को एक और चांस दो लेकिन अपने आत्मसम्मान को ऊपर रखकर नहीं। साथ ही कृष संग अच्छे रिश्ते के लिए वो कोशिश करती रहे। अब कृष और तान्या एक दूजे को टशन दिखाते हैं। कियारा देखेगी कि अभिरा को क्लासिकल डांस सीखने में कितनी मुश्किल हो रही है ये बात जाकर वो अरमान को बता देगा। तभी अभिरा की मदद करने के लिए अरमान भेष बदल लेता है ताकि वो अभिरा को डांस सीखा सके। हालांकि अभिरा अरमान को पहचान लेगी। दोनों के बीच जमकर तू तू मैं मैं भी होगी लेकिन अरमान गुजारिश करेगा कि वो अभिरा को डांस सिखाएगा।

End Of Feed