टीवी मसाला

Bigg Boss 19 में नजर नहीं आएंगी हिमांशी नरवाल, पिता ने कहा 'कोई दिलचस्पी नहीं है...'

Bigg Boss 19 Update: ऐसी खबरें उड़ रही हैं कि पहलगाम आतंकी हमले की पीड़ित हिमांशी नरवाल को 'बिग बॉस 19' का प्रस्ताव भेजा गया है। ऐसे में अब हिमांशी के पिता ने इन खबरों का खंडन कर दिया साथ ही शो में दिलचस्पी ना होने का भी जिक्र किया।
Bigg Boss 19

Image Credit: Instagram

Bigg Boss 19 Update: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के लिए मेकर्स की तैयारी जोरों शोरों पर है। इस सीजन को हिट बनाने के लिए मेकर्स ने कमर कस ली है। एक नए थीम के साथ शो टीवी पर दस्तक देगा। इस बार बिग बॉस के घर को राजनीति का अखाड़ा बनाया जाएगा। अब तक टीवी से लेकर बॉलीवुड के कई कलाकारों को शो ऑफर कर दिया गया है। देखना दिलचस्प होगा कि 19वें सीजन में कौन से नए चेहरे नजर आएंगे। खबर सामने आई थी कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पीड़ित हिमांशी नरवाल को शो ऑफर किया गया है।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) वाले ऑफर की खबरों को पूर्ण विराम लगाते हुए हिमांशी नरवाल (Himanshi Narwal) के पिता ने बताया कि उनके पास कोई ऑफर नहीं आया है और अगर आता भी तो उन्हे कोई दिलचस्पी नहीं होगी। ऐसे में साफ हो गया है कि हिमांशी इस विवादित टीवी शो में नजर नहीं आएंगी। बता दें इसी साल अप्रैल में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवाईं। इसमें से हिमांशी के पति लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी थे जो शहीद हो गए थे। हिमांशी और विनय शादी के बाद अपने हनीमून पर पहलगां गए थे।

हिमांशी नरवाल शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव संग कॉलेज में पढ़ाई कर चुकी हैं। इसी के साथ 'बिग बॉस 19' इस 24 अगस्त को रिलीज होगा। कहा जा रहा है कि शो 'ताराक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम गुरुचरण सिंह का नाम पक्का है। वहीं अलग अलग सितारों के नाम भी शो को लेकर सामने आ रहे हैं। वहीं हर बार की तरह सलमान खान 19वें सीजन को होस्ट करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited