टीवी मसाला

YRKKH Spoiler 22 August: एक गलतफहमी से उजड़ गया अरमान और अभिरा का संसार, गीतांजली हुई लापता

YRKKH Spoiler 22 August: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आज दिखाया जाएगा कि अरमान को गलतफहमी हो जाएगी की अभिरा और अंशुमन की कोर्ट मैरिज हो गई है। दूसरी तरफ दादू पोद्दार परिवार को खबर देंगे की गीतांजली गायब है।

FollowGoogleNewsIcon

YRKKH Spoiler 22 August: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की धमाकेदार कहानी का कोई जवाब नहीं। मेकर्स ने ट्विस्ट और टर्न्स से दर्शकों के दिलों दिमाग पर कब्जा कर लिया है। हालांकि कल आई टीआरपी लिस्ट में सीरियल को झटका मिला क्यूंकी इसे 1.9 रेटिंग के साथ तीसरा स्थान मिला। ऐसा लग रहा है कि जनता को अभिरा और अरमान के बीच दूरियाँ बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही। तो चलिए सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है ' में आज क्या देखने को मिलेगा।

Image Source: Jio Hotstar

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के 22 अगस्त एपिसोड कि शुरुआत अंशुमन से होगी जो अभिरा के मन से अरमान को लेकर जज़्बात बाहर निकालेगा और खुद के कदम उसकी जिंदगी से पीछे खींच लेगा। अंशुमन अभिरा को एक दूजे के गले लगा देख अरमान को गलतफहमी हो जाएगी कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है। ये देख अरमान का मानों संसार उजड़ जाएगा। अंशुमन अभिरा को अरमान के पास लेकर जाएगा ताकि वो दिल की बात कह सके लेकिन ये कभी नहीं हो पाएगा एक गलतफहमी की वजह से। फीलिंगस बताने से पहले ही अभिरा अपने कदम पीछे खींच लेगी जिसका कारण है गीतांजली। गोएनका हाउस में मायरा कियारा का हैंड बैग गिरा देगी जिसमें से एक डायरी बाहर आ गिरेगी।

राजन शाही के एपिसोड में आगे पोद्दार हाउस अरमान खुद की जान लेने की कोशिश करेगा क्यूंकी अब अभिरा अंशुमन की पत्नी बन गई है। इस दौरान दादू का फोन आता है जो सभी को बताएंगे कि गीतांजली लापता है तभी उसे हार्ट अटैक आ जाएगा। तभी अरमान दौड़ा दौड़ा गीतांजली को ढूँढने निकल जाएगा लेकिन पीछे से परिवार को पता चलेगा की अभिरा और अंशुमन की शादी कैंसल हो गई। दूसरी तरफ गोएनका हाउस में मायरा से मिलने गीतांजली पहुंचेगी जो बिल्कुल ही बेसुध हालत में है। गीतांजली की हालत देख मायरा की चीख निकल जाएगी ।

End Of Feed