YRKKH Spoiler 7 September: मायरा से झूठ बोलेगा अरमान तो अभिरा को मिलेगी सजा, कियारा लेगी अभीर की मदद

Image Source: Jio Hotstar
YRKKH Spoiler 7 September: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि शुरुआत गीतांजली से होगी जो विद्या को बताएगी कि पूजा में अरमान उसके साथ नहीं बैठना चाहता। गीतांजली खुद की दशा को विद्या, माधव और शिवानी के साथ तुलना करेगी। गीतांजली का मानना है कि शुरू में भले ही मुश्किलें होंगी लेकिन आखिरी में उसे उसका प्यार यानी अरमान मिल ही जाएगा। विद्या को ढाल बनाकर गीतांजली अरमान का दिल जीतने की कोशिश करेगी। अभिरा की याद में मायरा उसकी साड़ी पहन लेगी ताकि उसकी खुशबू साथ रहे। मायरा अरमान से एक ही सवाल पूछेगी कि मम्मी कब आएंगी? अरमान मायरा का लिए डांस टीचर रखेगा ताकि बेटी क ध्यान थोड़ा भटक जाए।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आगे काम ना पूरा कर पाने के चलते जेल की पुलिस अभिरा को कुछ हफ्तों तक किसी से मिलने की पर्मिशन नहीं देंगे। जलेबी बाई अभिरा को सलाह देगी कि वो अपना ध्यान रखे अगर उसने जेल से बाहर जाना है तो। दूसरी तरफ केस में अरमान को अभिरा के पक्ष में कोई सबूत नहीं मिल पा रहा है। मनोज अरमान को पैसे देगा क्यूंकी अगर उसे अभिरा के लिए सबूत जुटाने है तो काम आएंगे। तभी अरमान का दिल जीतने के लाइट गीतांजली उससे कहेगी कि पूजा में शामिल हो जाए क्यूंकी ये सब कुछ अभिरा के लिए रखा गया है।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के एपिसोड में आगे कियारा को ड्रग्स की तलब हो रही होगी जिसके चलते उसके हाथ पैर कांपने लगेंगे। कियारा की हालत देख अभीर को पता चल जाएगा कि वो नशीले पदार्थ लेती है। कियारा अभीर से मदद मांगेगी कि उसे नशे की लत छुड़वाए। पोद्दार हाउस में मायरा सुन लेगी कि अभिरा के कहने पर नहीं बल्कि खुद अरमान ने डांस टीचर रखने का फैसला लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

The Bengal Files Box Office Collection Day 3: कमाल नहीं दिखा पाई 'द बंगाल फाइल्स', तीसरे दिन की इतनी कमाई

'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को बताया 'गुंडा', खान फैमिली के लिए कही ये बात

Filmfare Glamour & Style Awards 2025 Winner List: एक बार फिर दिखा रेखा का जलवा, अनन्या पांडे बनी 'यूथ आइकन'

Bigg Boss 19: बसीर अली की सूझबूझ ने बचाई कंटेस्टेंट्स की जान, टला बड़ा हादसा

Param Sundari Box Office: 50 करोड़ी बन गई सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म, कमाई देख खुश हुए मेकर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited