टीवी मसाला

YRKKH: गर्विता साधवानी ने छोड़ा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', रुही के किरदार को अलविदा कहते हुए भर आई एक्ट्रेस की आंखें

Garvita Sadhwani Exit from YRKKH : शो की जान रुही अब इस कहानी को अलविदा कह रही है। डेढ़ साल तक अपना किरदार जीने के बाद अब गर्विता साधवानी ने इसे बाय-बाय कर दिया है। शो छोड़ते हुए उन्होंने दिल का सारा गुबार निकाल दिया और अपनी पोस्ट में सबका जिक्र भी किया।

FollowGoogleNewsIcon

Garvita Sadhwani Exit from YRKKH : टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। यह शो का चौथा सीजन चल रहा है जिसे पहले जितना ही प्यार मिल रहा है। शो टीआरपी लिस्ट में भी छाया रहता है। अभिरा-अरमान और रुही की कहानी दिखाने वाले इस शो में अब कुछ बदलाव आ गए हैं। शो से एक्ट्रेस गर्विता साधवानी( Garvita Sadhwani) ने एग्जिट ले लिया है। गर्विता रुही का किरदार कर रही थी जिसे फैंस पसंद करते थे। लेकिन अब गर्विता ने खुद बताया है कि वह शो का हिस्सा नहीं है और जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट भी शेयर की। आइए बताते हैं उन्होंने क्या लिखा

Image Credit: Yrkkh soical media

गर्विता ने लिखी दिल की बात

उन्होंने लिखा, "डेढ़ साल तक मैंने अपना दिल और आत्मा लगाकर हर कोशिश के साथ ईमानदार काम करने की कोशिश की... यह सीखने का सबसे अच्छा दौर था, मैं एक अभिनेता के रूप में, एक व्यक्ति के रूप में विकसित हुई हूं और मैं इस जादुई यात्रा के लिए हमेशा आभारी रहूंगी।" उन्होंने रुही के किरदार का जिक्र करते हुए लिखा कि रुही एकदम रियल थी और इसके लिए मैं अपने फैंस का धन्यवाद करूंगी। उन्होंने शो के निर्माता राजन शाही का भी शुक्रियाअदा किया साथ ही ये रिश्ता क्या कहलाता है की पुरी टीम को आगे के लिए बधाई दी। वहीं गर्विता ने आखिर में कहा कि मेरा सफर यहीं खत्म नहीं हो रहा मैं जल्द ही आपसे मिलूँगी।

End Of Feed