पॉकेट मनी के लिए बाथरूम तक साफ करती थीं पलक तिवारी, श्वेता तिवारी ने किया खुलासा

image source-instagram
Shweta Tiwari on raising daughter Palak Tiwari: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में अपना जलवा बिखेरने वाली श्वेता तिवारी आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट वर्ल्ड में आते ही वायरल हो जाते हैं। श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी की बॉन्डिंग काफी तगड़ी है। मां-बेटी को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों काफी अच्छी दोस्त हैं और रियल में ऐसी है भी....इस बीच श्वेता तिवारी ने पलक तिवारी को लेकर एक खुलासा किया है।
पलक तिवारी से ये काम करवाती थीं श्वेता तिवारी
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बचपन से ही अपनी बेटी पलक को अच्छे संस्कार दिए है। उन्होंने पैसे खर्च करने को लेकर भी पलक को अच्छे से समझाया है। पलक तिवारी के पॉकेट मनी को लेकर श्वेता तिवारी ने यूट्यूब चैनल भारती टीवी से बातचीत में कहा, 'अगर उसे 25,000 रुपये का बजट दिया जाता था और अगर वो इससे ज्यादा खर्च कर देती थी, तो उसे घर के काम करके इसकी भरपाई करनी पड़ती थी। बाथरूम साफ करने के लिए 1000 रुपये, बिस्तर साफ करने के लिए 500 रुपये, और बर्तन धोने के लिए 1000 रुपये। बजट से ज्यादा खर्च करने पर पलक को ये सब करना पड़ता था।
पलक के पैसे को इन्वेस्ट करती हैं श्वेता
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने इंटरव्यू में बताया कि वो पलक तिवारी को ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने देती है। श्वेता ने कहा, 'मैं पलक के पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करती हूं और उनके खाते में सिर्फ थोड़े पैसे ही छोड़ती हूं। वो मेरे से कहती है कि तुमने मुझे कंगाल कर दिया है। लेकिन मैं उन्हें बताती हूं कि जो बचत उनके पास अब है, वैसी किसी और के पास नहीं है। बताते चलें कि पलक तिवारी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। हाल ही में उनकी फिल्म द भूतनी रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited