वेब सीरीज

Adhure Hum Adhure Tum: भूमि पेडनेकर का हाथ थामकर कमबैक करेंगे इमरान खान

Adhure Hum Adhure Tum: बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान (Imran Khan) के कमबैक को लेकर काफी समय से बातें हो रही हैं। पारिवारिक जिंदगी में मची उथल-पुथल की वजह से इमरान खान फिल्मों से दूर हो गए थे लेकिन अब वो भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) का हाथ थामकर इंडस्ट्री में कमबैक करने के लिए तैयार हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Adhure Hum Adhure Tum: लगभग एक दशक तक फिल्मों से दूर रहने वाले इमरान खान (Imran Khan) बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कभी बॉलीवुड का फ्यूचर कहे जाने वाले इमरान खान ने पारिवारिक परेशानियों के चलते फिल्मों से ब्रेक ले लिया था लेकिन अब वो दोबारा एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं। इमरान खान जल्द ही ब्रेक के बाद डायरेक्टर दानिश असलम की फिल्म अधूरे हम अधूरे तुम (Adhure Hum Adhure Tum Movie) में नजर आएंगे। फिल्म में इमरान खान के साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी, जो इस दौर की मंझी हुई अदाकारा हैं।

Adhure Hum Adhure Tum

मीडिया में सामने आई खबरों की मानें तो इमरान खान की नई फिल्म की शूटिंग बीते शनिवार से शुरू हो चुकी है। इमरान खान जल्द ही इस फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ जुड़ेंगे और शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म का टाइटल अधूरे हम अधूरे तुम होगा क्योंकि ये कहानी के हिसाब से एकदम सटीक बैठती है। फिल्म की कहानी प्यार के पचड़े में पड़े दो लोगों के आसपास घूमती दिखाई देगी, जिसमें ह्यूमर का तड़का लगाया जाएगा।

सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी अधूरे हम अधूरे तुम

इमरान खान और भूमि पेडनेकर की फिल्म अधूरे हम अधूरे तुम सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। क्योंकि थिएटर में इन दिनों बहुत कम फिल्में ही सफल हो रही हैं, जिस कारण मेकर्स ने ये फैसला लिया है। बीते दिनों देखा गया है कि कई कलाकारों ने ओटीटी प्रोजेक्ट से सफल कमबैक किया है, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कई फिल्मों में लिया है। फैंस को उम्मीद है कि अधूरे हम अधूरे तुम के साथ इमरान खान भी सफल वापसी करेंगे और फिर से उनकी मूवीज थिएटर में धमाल मचाएंगी।

End Of Feed