वेब सीरीज

कार हादसे में मौत को छूकर वापस आए BB OTT 3 फेम Armaan Malik, कृतिका मलिक की जान पर भी आई थी आंच

Armaan Malik Car Accident Bigg Boss OTT 3 Fame Shares Video On It: 'बिग बॉस ओटीटी 3' से सुर्खियां बटोरने वाले अरमान मलिक अपना गाना शूट करके मनाली से चंडीगढ़ लौट रहे थे। लेकिन इसी दौरान अरमान मलिक के साथ कार हादसा हो गया, जिसमें उनकी जान जाते-जाते बची है।

FollowGoogleNewsIcon

Armaan Malik Car Accident Bigg Boss OTT 3 Fame Shares Video On It: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम और यू-ट्यूबर अरमान मलिक अपने अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। अरमान मलिक को दो बीवियों के कारण लोगों की खूब लताड़ झेलनी पड़ी थी। खासकर जब वह दोनों पत्नियों के साथ 'बिग बॉस ओटीटी 3' में आए थे, तब भी उनकी जमकर आलोचना हुई थी। लेकिन हाल ही में उनके ऊपर से बड़ी बला आकर टल गई। दरअसल, 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अरमान मलिक का भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची है। अरमान मलिक (Armaan Malik) ने इस बात की जानकारी खुद इंस्टाग्राम एकाउंट से वीडियो शेयर कर दी है। अरमान मलिक ने बताया कि वो मौत के मुंह से बाहर आए थे।

अरमान मलिक के साथ हुआ हादसा

अरमान मलिक (Armaan Malik) के साथ-साथ कार में उनकी पत्नी कृतिका मलिक और बेटा लक्ष्य भी था। अरमान मलिक ने बताया कि वह मनाली से वापिस चंडीगढ़ लौट रहे थे और इसी दौरान उनके साथ हादसा हुआ। अरमान मलिक ने हादसे का जिम्मेदार अपनी कार मर्सडीज बेंज को ठहराया। अरमान मलिक ने इस सिलसिले में कहा, "तो दोस्तों आज से एक सप्ताह पहले मैंने इस गाड़ी की शिकायत की थी। ये इतनी घटिया गाड़ी है। हम मनाली से लौट रहे थे शूट करके और ये इतनी घटिया गाड़ी है। इसका टायर फटा है, जिससे इसने अपना संतुलन खोया है। मौत के मुंह से हम वापिस आए हैं।"

End Of Feed