वेब सीरीज

आदित्य चोपड़ा ने वरुण धवन संग बिग एक्शन एंटरटेनर बनाने से किया इंकार, Citadel Honey Bunny एक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने सिटाडेल (Citadel) हनी बनी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर खुलासा किया है कि कोरोना काल के दौरान वो एक्शन मूवीज का हिस्सा बनना चाहते थे लेकिन निर्माता उन पर बड़ा बजट खर्च करने के मूड में नहीं थे, जिस कारण उन्हें मेगा एक्शन एंटरटेनर्स से कुछ साल तक दूर रहना पड़ा।

FollowGoogleNewsIcon

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन एक वक्त इंडस्ट्री के सबसे सफल कलाकार थे, क्योंकि उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप नहीं हुई थी। दनादन हिट फिल्में देने वाले वरुण धवन ने एक दफा करण जौहर के शो पर ये तक बोल दिया था कि वो रणबीर और रणवीर में से किसी के साथ अपना करियर नहीं बदलना चाहते हैं क्योंकि इन दोनों कलाकारों ने फ्लॉप्स दी हैं और उनके खाते में एक भी फ्लॉप मूवी नहीं है। हालांकि इस बयान के कुछ समय बाद ही वरुण धवन ने फ्लॉप्स की झड़ी लगाकर रख दी। लगातार फ्लॉप होती मूवीज के दौर में वरुण धवन को बड़े-बड़े निर्माता बिग एक्शन एंटरटेनर्स के लिए मना करने लगे। वरुण धवन ने खुद इस बात का खुलासा सिटाडेल हनी बनी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर किया है।

Varun Dhawan Aditya Chopra

वरुण धवन ने मीडिया से बात करते हुए बताया, 'एक बार मैं आदित्य चोपड़ा के साथ बैडमिंटन खेल रहा था। तब मैंने उनसे पूछा कि वो मेरे साथ क्यों कोई बड़ी एक्शन एंटरटेनर नहीं बनाते? पहले तो आदित्य चोपड़ा बात को टालते रहे और जब मैं उनके पीछे ही पड़ गया तो उन्होंने मुझे बताया कि देखो वरुण अभी तुम उस जगह पर नहीं हो जहां हम कोई बड़ी एक्शन फिल्म तुम्हारे साथ प्लान कर पाएं। मैंने उनसे जब बजट पूछा तो उन्होंने मुझे एक नम्बर बताया था।'

वरुण ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'जब सिटाडेल का ऑफर मेरे पास आया तो मैंने मेकर्स से बजट पूछा क्योंकि मुझे भरोसा नहीं था कि अमेजन मेरे साथ कोई बड़ी एक्शन वेब सीरीज प्लान कर सकता है। अमेजन ने मुझे वेब सीरीज का बजट बताया, जिसके बाद मैं इसका हिस्सा बना।'

End Of Feed