वेब सीरीज

EXCLUSIVE: 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' में काम करने पर सबा आजाद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये फिल्म इसलिए जरूरी...'

Saba Azad on Choosing Songs of Paradise: एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) और सोनी राजदान (Soni Razdan) की फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज (Songs of Paradise) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच सबा आजाद ने Zoom को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इस फिल्म को क्यों सेलेक्ट किया।

FollowGoogleNewsIcon

Saba Azad on Choosing Songs of Paradise: बॉलीवुड एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) और सोनी राजदान (Soni Razdan) की नई म्यूजिकल ड्रामा फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज (Songs of Paradise) 29 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होते ही छा गई है। सबा आजाद की फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' की रिलीज के बाद सबा आजाद ने Zoom को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इस फिल्म को क्यों चुना है। सबा आजाद के इस खुलासे को लेकर बी-टाउन में काफी चर्चा हो रही है। तो चलिए जानते हैं सबा आजाद ने क्या बोला है।

Image Source: IMDb

सबा ने इस वजह से चुनी ये फिल्म

सबा आजाद अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज को लेकर एक बार फिर से खबरों में आ गई हैं। सबा आजाद ने अभी हाल ही में Zoom को दिए इंटरव्यू में फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज को सेलेक्ट करने की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि 'किसी रियल इंसान का रोल करना और उनकी म्यूजिक को दुनिया तक ले जाना बहुत बड़ी बात है। कश्मीर के बारे में ज्यादा कहानियां नहीं सुनाई जातीं, खासकर ऐसी जो इंसानों, उनकी खुशियों, जीत, म्यूजिक, आर्ट और कल्चर को दिखाएं।' उन्होंने आगे कहा कि 'ये फिल्म इसलिए जरूरी है क्योंकि ये कहती है चलो, कश्मीर के लोगों की कहानियां, उनकी आर्ट, कल्चर, म्यूजिक, ख्वाहिशें, जीत और हार देखें। कश्मीर वो नहीं है जो हमें सिर्फ सुनाया गया।' सबा आजाद का ये बयान खूब वायरल हो रहा है।

क्या है फिल्म की कहानी

सबा आजाद और सोनी राजदान की लीड रोल वाली फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज कश्मीर की पहली महिला प्लेबैक सिंगर रजिया बेगम उर्फ नूर बेगम (Raj Begum aka Noor Begum) की लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed