वेब सीरीज

Exclusive: 'अधूरे हम अधूरे तुम' के सेट से लीक हुआ भूमि-इमरान का पहला लुक, एक्टर को शूटिंग करता देख खुश हुए फैंस

Imran Khan Adhure Hum Adhure Tum BTS Photo: भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और इमरान खान (Imran Khan) की फिल्म अधूरे हम अधूरे तुम (Adhure Hum Adhure Tum) के शूटिंग सेट से स्टार्स का पहला लुक सामने आया है। भूमि और इमरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Imran Khan Adhure Hum Adhure Tum BTS Photo: बॉलीवुड एक्टर और आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे इमरान खान (Imran Khan) 10 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। इमरान खान के फैंस इस वापसी को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इमरान खान फिल्म अधूरे हम अधूरे तुम (Adhure Hum Adhure Tum) से एक्टिंग की दुनिया में फिर धमाल मचाने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं। इमरान खान इस फिल्म से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। इसी बीच फिल्म के सेट से इमरान खान और भूमि की तस्वीरें सामने आईं जो खूब वायरल हो रही हैं। तो चलिए जानते हैं इन तस्वीरों में भूमि और इमरान का लुक कैसा था।

Imran Khan Adhure Hum Adhure Tum BTS Photo

'अधूरे हम अधूरे तुम' से सामने आया इमरान का लुक

एक्टर इमरान खान लंबे समय के बाद फिल्म अधूरे हम अधूरे तुम के साथ बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। इसी बीच नेटफ्लिक्स की फिल्म 'अधूरे हम अधूरे तुम' के शूटिंग सेट से भूमि पेडनेकर और इमरान खान की जूम (Zoom) की एक्सक्लूसिव बीटीएस तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों में भूमि पेडनेकर और इमरान खान एकदम नए लुक में नजर आए। भूमि पेडनेकर अपने कंफी कपड़ों में गजब ढा रही हैं, और इमरान बैड बॉय लुक में अंडरशर्ट और खाकी पैंट्स के साथ तहलका मचा रहे हैं। शूटिंग सेट से वायरल हुई भूमि और इमरान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

लास्ट इस फिल्म में नजर आए थे इमरान खान

इमरान खान की आखिरी फिल्म कट्टी बट्टी (Katti Batti) थी, जो 2015 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इमरान खान के साथ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अहम रोल में थी। इमरान खान की फिल्म अधूरे हम अधूरे तुम के सेट से सामने आई तस्वीरों को लेकर आपकी क्या राय है।

End Of Feed